बोकारो: चंदनकियारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहादुरपुर शीतलडीह के गरीब के घर में देर शाम भयंकर आग लगने से घर का सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल,आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. हालांकि, ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई. दमकल गाड़ी भी घंटों बाद घटनास्थल पर पहुंची तब तक घर समेत सारा सामान जलकर राख हो गया.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ : एक साथ उठीं 9 महिलाओं की अर्थियां, अंतिम संस्कार में नम हुईं आंखें
समाजसेवी ने की मदद
आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल समाजसेवी और झामुमो नेता सद्दाम हुसैन ने भी पीड़ित के घर की आग बुझाने में मदद की. वहीं, उन्होंने मदद का आश्वासन दिया है और कंबल बांटे.