बोकारो: बेरमो विधानसभा उपचुनाव में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करते दिख रहे हैं. इसी के तहत जरीडीह स्थित तेतरियाडीह स्थित कांग्रेस कार्यालय में जमीनी स्तर के 50 आजसू कार्यकर्ताओं ने बेरमो उपचुनाव प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह के समक्ष कांग्रेस का दामन थाम लिया.
'गठबंधन से समझौता नहीं'
इस दौरान आजसू कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ पिछले चुनाव में उन लोगों ने आजसू प्रत्याशी को मदद करने का काम किया था. इस चुनाव में आजसू पार्टी ने बिना कार्यकर्ताओं की राय लिए हुए उस प्रत्याशी को समर्थन दे दिया है, जो उनकी जमीर के खिलाफ है. ऐसे में वे इस तरह के गठबंधन से समझौता नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- खूंटी में माओवादी सदस्यों ने की थी ग्राम प्रधान की हत्या, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार
'मान सम्मान रखा जाएगा'
कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि महागठबंधन में आए आजसू कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों का प्रेम और विश्वास ही है कि वो उनके साथ इस चुनाव में जुड़ रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि व्यक्तिगत उनसे कभी किसी तरह की नाराजगी हो तो वो सीधे अपनी बातों को रखने का काम करेंगे. उनके सभी कामों को पूरा करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता का मान सम्मान रखा जाएगा.