बोकारो: जिले के सिटी थाना क्षेत्र से 2 सितंबर को बोकारो एडीएम बिल्डिंग के पास एक लाख की हुई छिनतई की घटना का बोकारो पुलिस ने 72 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने बिहार कटिहार के कोढ़ा गैंग के 4 सदस्यों को डेढ़ लाख रुपये और घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए दो बाइक को भी बरामद कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-लातेहारः 48 घंटे बाद भी नहीं टूटा टाना भगतों का धरना, कोयले की ढुलाई ठप
सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन ने बताया कि 2 तारीख को एचडीएफसी बैंक से पैसा ले जाने के दौरान इन अपराधियों ने एडीएम बिल्डिंग के पास बाइक को धक्का देकर एक लाख रुपए की छिनतई कर ली थी. इस घटना के बाद एसपी चंदन झा के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने रांची ओरमांझी से इन चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी बोकारो हजारीबाग, रामगढ़ और रांची के साथ-साथ बिहार में भी छिनतई और लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे.
डीएसपी ने बताया कि यह अपराधी बैंकों में ग्राहकों के पैसा निकालने के समय उन पर नजर रखते हैं और जैसे ही किसी व्यक्ति को बैग में पैसा रखते और बैग लेकर बैंक से बाहर निकलते थे. यह सभी अपने दूसरे सहयोगी को इशारा कर देते थे, जिसके बाद उसक व्यक्ति का पीछा कर पैसे की छिनतई कर लेते थे. वहीं डीएसपी ने बताया कि यह बोकारो पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इन अपराधियों ने बोकारो में भी कई घटनाओं को अंजाम दे रखा था और घटना को अंजाम देने के बाद दूसरे जिले में जाकर रहते थे.