ETV Bharat / city

बोकारोः वीआईपी गाड़ी में सफर कर रहा था मोस्ट वांटेड अब्दुल्ला, पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार - बोकारो में कुख्यात अपराधी मोहम्मद अब्दुल्ला गिरफ्तार

बोकारो पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात अपराधी मोहम्मद अब्दुल्ला उर्फ राजू अंसारी को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि एसपी चंदन कुमार ने गुप्त सूचना पर इन अपराधियों की गिरफ्तारी की है. इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

3 criminal arrested in bokaro
गिरफ्तार अपराधी
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 10:50 AM IST

Updated : Jun 28, 2020, 4:48 PM IST

बोकारोः जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टांड़बालीडीह स्थित टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वीआइपी गाड़ी में सवार अंतर प्रांतीय कुख्यात अपराधी मोहम्मद अब्दुल्ला उर्फ राजू अंसारी सहित उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया. उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. बेरमो के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी अंजनी अंजन के अनुसार बोकारो एसपी चंदन कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने लोकायुक्त को लिखा पत्र, बरहरवा प्रकरण में स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की

किसी बड़े अपराध की थी योजना

एसडीपीओ ने बताया कि ये सभी अपराधी सरायकेला-खरसावां से पुरुलिया होते हुए चास के रास्ते आ रहे थे. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि ये लोग बोकारो में किसी बड़े अपराध की योजना को लेकर पहुंचे थे. उनकी मंशा हत्या करने या हत्या से पहले रेकी को लेकर थी. एक सवाल के जवाब में एसडीपीओ ने बताया कि अब्दुल्ला के खिलाफ झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के अलग-अलग थानों में कुल 9 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

झारखंड में सरायकेला-खरसावां के तिरूलडीह, घाटशिला के गालूडीह और जमशेदपुर के इचागढ़ थाना सहित पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में बाघमुंडी और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम सिटी थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हैं. इनमें हत्या सहित पुलिस पर जानलेवा हमला के अलावा कई गंभीर अपराध शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से जो मोबाइल फोन बरामद किया गया है उनमें कई घातक हथियार चलाने से संबंधित वीडियो भी मिले हैं. पुलिस आगे मामले की छानबीन कर रही है.

बता दें कि सरायकेला के तिरूलडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरा ग्राम के मूल निवासी और वर्तमान में पूर्वी सिंहभूम के आजाद नगर थाना इलाके में वारिस कॉलोनी में रह रहे मोहम्मद अब्दुल्ला उर्फ राजू अंसारी के साथ-साथ पुलिस ने सरायकेला के ही रहने वाले मोहम्मद मुदस्सिर अंसारी और पूर्णिया के झालदा थाना अंतर्गत हुसैनडीह के रहने वाले अफजल हुसैन को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-निशिकांत दुबे ने अमित शाह को लिखा पत्र, सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिये SIT बनाने की मांग

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

एसडीपीओ ने बताया कि अब्दुल्ला प्रोफेशनल किलर लगता है और वह खुद गाड़ी ड्राइव कर रहा था. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि काले रंग की एक एसयूवी में सवार होकर कुछ बदमाश अपराध की योजना बना रहे थे. इस सूचना के आलोक में टांड़बालीडीह टोल प्लाजा पर चेक नाका लगाया गया. इस बीच बालीडीह थाने की पुलिस भी उस वाहन का पीछा करते हुए पहुंच गई. बालीडीह और जरीडीह, दोनों थानों की पुलिस की ओर से वाहन की घेराबंदी कर दी गई इसके बाद गाड़ी में बैठे लोगों को जब बाहर निकलने के लिए बोला गया तो अब्दुल्ला बाहर निकलकर बाद भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके साथ पीछे बैठे उसके दो साथी भी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें भी चेकिंग टीम के लोगों ने पकड़ लिया.

तलाशी के क्रम में अब्दुल्ला की जेब से 7.65 एमएम की एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद की गई, जिसमें 5 जिंदा गोलियां लोड थीं. वहीं, उसके पास से चार मोबाइल भी बरामद हुए. दूसरे व्यक्ति मोहम्मद मुदस्सिर के जींस की जेब से स्प्रिंग वाला एक चाकू, एक मोबाइल और अफजल के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

बोकारोः जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टांड़बालीडीह स्थित टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वीआइपी गाड़ी में सवार अंतर प्रांतीय कुख्यात अपराधी मोहम्मद अब्दुल्ला उर्फ राजू अंसारी सहित उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया. उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. बेरमो के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी अंजनी अंजन के अनुसार बोकारो एसपी चंदन कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने लोकायुक्त को लिखा पत्र, बरहरवा प्रकरण में स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की

किसी बड़े अपराध की थी योजना

एसडीपीओ ने बताया कि ये सभी अपराधी सरायकेला-खरसावां से पुरुलिया होते हुए चास के रास्ते आ रहे थे. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि ये लोग बोकारो में किसी बड़े अपराध की योजना को लेकर पहुंचे थे. उनकी मंशा हत्या करने या हत्या से पहले रेकी को लेकर थी. एक सवाल के जवाब में एसडीपीओ ने बताया कि अब्दुल्ला के खिलाफ झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के अलग-अलग थानों में कुल 9 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

झारखंड में सरायकेला-खरसावां के तिरूलडीह, घाटशिला के गालूडीह और जमशेदपुर के इचागढ़ थाना सहित पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में बाघमुंडी और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम सिटी थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हैं. इनमें हत्या सहित पुलिस पर जानलेवा हमला के अलावा कई गंभीर अपराध शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से जो मोबाइल फोन बरामद किया गया है उनमें कई घातक हथियार चलाने से संबंधित वीडियो भी मिले हैं. पुलिस आगे मामले की छानबीन कर रही है.

बता दें कि सरायकेला के तिरूलडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरा ग्राम के मूल निवासी और वर्तमान में पूर्वी सिंहभूम के आजाद नगर थाना इलाके में वारिस कॉलोनी में रह रहे मोहम्मद अब्दुल्ला उर्फ राजू अंसारी के साथ-साथ पुलिस ने सरायकेला के ही रहने वाले मोहम्मद मुदस्सिर अंसारी और पूर्णिया के झालदा थाना अंतर्गत हुसैनडीह के रहने वाले अफजल हुसैन को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-निशिकांत दुबे ने अमित शाह को लिखा पत्र, सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिये SIT बनाने की मांग

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

एसडीपीओ ने बताया कि अब्दुल्ला प्रोफेशनल किलर लगता है और वह खुद गाड़ी ड्राइव कर रहा था. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि काले रंग की एक एसयूवी में सवार होकर कुछ बदमाश अपराध की योजना बना रहे थे. इस सूचना के आलोक में टांड़बालीडीह टोल प्लाजा पर चेक नाका लगाया गया. इस बीच बालीडीह थाने की पुलिस भी उस वाहन का पीछा करते हुए पहुंच गई. बालीडीह और जरीडीह, दोनों थानों की पुलिस की ओर से वाहन की घेराबंदी कर दी गई इसके बाद गाड़ी में बैठे लोगों को जब बाहर निकलने के लिए बोला गया तो अब्दुल्ला बाहर निकलकर बाद भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके साथ पीछे बैठे उसके दो साथी भी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें भी चेकिंग टीम के लोगों ने पकड़ लिया.

तलाशी के क्रम में अब्दुल्ला की जेब से 7.65 एमएम की एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद की गई, जिसमें 5 जिंदा गोलियां लोड थीं. वहीं, उसके पास से चार मोबाइल भी बरामद हुए. दूसरे व्यक्ति मोहम्मद मुदस्सिर के जींस की जेब से स्प्रिंग वाला एक चाकू, एक मोबाइल और अफजल के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

Last Updated : Jun 28, 2020, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.