बोकारो: जिले के 10वीं के एक छात्र ने बीते गुरुवार की रात आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही चास पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्चमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चास भेज दिया.
बताया जा रहा है कि वासिद रजा घर का एकलौता चिराग था. घटना के बाद घर में मातम का माहौल है. चास थाना क्षेत्र के भर्रा बस्ती के रहने वाले अब्दुल सलाम का पुत्र अब्दुल वासिद रजा गुरुवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में नहीं सोकर घर के बने कमरे में चल गया. परिवार को लगा कि वह उपर छत पर सोने चला गया है. शुक्रवार की सुबह जब परिजन उसे जगाने गए तो देखा वह कमरे के अंदर पंखे से लटका है. आनन फानन मे परिवार के लोगों ने उसे उतारा तो मृत पाया. इस घटना की जानकारी चास थाना को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोग से जानकारी लेने को लेकर मृतक के घर पहुंचे. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच की और परिवार से बच्चे के बाबत जानकारी हासिल की.
ये भी पढ़े- जमीन को सार्वजनिक घोषित किए जाने का दलितों ने किया विरोध, कहा- जान दे देंगे पर जमीन नहीं
जिले में एक महीने के अंदर आत्महत्या की घटना काफी बढ़ी गई है. बच्चों के साथ बड़े भी मानसिक दबाव नहीं झेल पा रहे है. जिसकी परिणाम यह हो रही है की आत्महत्या का केस रोजाना जिले में बढ़ता जा रहा है.