गढ़वा: जिले के डंडई प्रखंड में मधुमक्खियों ने आतंक मचा रखा है. मधुमक्खियों ने प्रखंड के करके गांव में मां-बेटी पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से वे बुरी तरह घायल हो गए और दोनों बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. ग्रामीणों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इसके पहले 17 सितंबर को इसी प्रखंड के जरही गांव के एक दंपती की मौत मधुमक्खियों के हमले से हो गई थी.
ये भी पढ़ें-सीबीएसई कंपार्टमेंट एग्जाम : 6 परीक्षा केंद्रों पर ढाई हजार से अधिक परीक्षार्थी दे रहे हैं परीक्षा
बता दें कि करके गांव के टेटुआ टोले की निवासी 55 साल छटनी देवी और उसकी 17 साल की बेटी चिंता कुमारी सुबह खेत में फसल काटने गए थे. इसी बीच झुंड बनाकर मधुमक्खियों ने उनपर हमला कर दिया. वे चीखते चिल्लाते इधर-उधर भागते रहे, लेकिन मधुमक्खियों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. इसी बीच वे मधुमक्खियों के डंक से बेहोश होकर खेत में गिर गए.
इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण मधुमक्खियों से बचने के उपाय के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायल मां-बेटी को पहले घर लाया गया, लेकिन उन्हें होश नहीं आया. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल गढ़वा लाया गया. जहां अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति अभी भी काफी नाजुक बनी हुई है.