दुमका: गुरुवार को दुमका में दो अलग-अलग घटना में दो युवतियों ने फंदे से लटक कर जान दे दी. इसमें से एक घटना दुमका नगर थाना क्षेत्र की है और दूसरी घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र की है.
आत्महत्या की दो घटना में पहली घटना दुमका नगर थाना क्षेत्र की है. जहां शहर के रसिकपुर मोहल्ले में एक 19 वर्षीया छात्रा ने मोबाइल नहीं मिलने की वजह से अपनी जान दे दी.
दरअसल, छात्रा घर में मोबाइल खरीद देने की जिद कर रही थी लेकिन उसके पिता का कहना था कि तुम अपनी मां के मोबाइल से काम चलाओ. जिद पूरी नहीं होने से नाराज युवती ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी.
आत्महत्या की दूसरी घटना शिकारीपाड़ा थाना के निझोर गांव की है. जहां 24 साल की पकु मरांडी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मृतका के पति होपना मुर्मू की मानें तो वह किसी काम से गांव से बाहर गया था. जब वापस घर आया तो देखा कि उसकी पत्नी पकु ने आत्महत्या कर ली है.