पलामू: जिला पुलिस ने सतबरवा थाना क्षेत्र से तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों तस्करों के पास से पुलिस ने करीब 18 पशुओं को मुक्त करवाया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल हाइवे से पशुओं की तस्करी होने वाली है, इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी शुरू किया.
जानकारी के अनुसार सतबरवा थाना क्षेत्र के NH-39 पर चेकिंग अभियान शुरू हुई. एक ट्रक से चेकिंग दौरान करीब 18 पशु मिले. ट्रक में सवार लोगों ने किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं दिखाए. जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें- पुलिस की दबिश के बाद किडनैपर्स ने व्यवसायी को छोड़ा
पशुओं को बिहार के मनेर से टाटा भेजा जा रहा था. तस्करों ने सभी पशुओं को बिहार के मनेर से जमा किया था और ट्रक को चारों तरफ से पैक कर दिया गया था. गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस के समक्ष कई बातों की जानकारी दी है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार तस्कर मुन्ना सिंह, अजय सिंह और शशिकांत राय पलामू के रहने वाले हैं.
पलामू एसपी संजीव कुमार ने कहा है कि पशु तस्कर और नशीले पदार्थों के कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. ऐसे सभी कार्यों को पलामू पुलिस ने राडार पर लिया है. इस मामले में सभी पुलिस अधिकारियों को स्पेशल निर्देश जारी किए गए हैं.