रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा उपायुक्त के माध्यम से जिले के सभी वर्ग के सरकारी, अल्पसंख्यक, निजी और आवासीय विद्यालयों में पठन-पाठन का समय सारणी बदली गई है. वहीं, तमाम विद्यालयों में 13 मई से 8 जून तक गर्मी छुट्टी घोषित किया गया है. एक प्रेस रिलीज जारी कर झारखंड शिक्षा परियोजना ने यह जानकारी दी है.
झारखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है और लगातार पारा चढ़ रहा है. 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा पारा राजधानी रांची में दर्ज की गई है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. इसी के मद्देनजर झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा उपायुक्त के माध्यम से एक प्रेस रिलीज जारी कर निर्देश दिया गया कि जिले के तमाम विद्यालयों के समय-सारिणी का बदलाव होगा और गर्मी छुट्टी की डेट निकाली गई.
शनिवार को स्कूल खुले रहने का आखिरी दिन होगा. वहीं, स्कूल का समय सुबह 6:30 बजे से 10:30 होगा. इसी के मद्देनजर शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है. शिक्षा विभाग के निर्देश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.