पलामू: जिले में नक्सल और अपराध के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स का गठन की गई है. यह टास्क फोर्स नक्सल संगठन और अपराधियों को टारगेट कर कार्रवाई करेगा. टास्क फोर्स में एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और सब इंसपेक्टर रैंक के अधिकारियों को शामिल किया गया है. पलामू एसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया है. पदभार ग्रहण के साथ उन्होंने पलामू में नक्सल और अपराध के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार किया.
नक्सल और अपराध के खिलाफ कार्रवाई करेगी एसआईटी
एसपी संजीव कुमार ने बताया ने टास्क फोर्स संगठित नक्सल और अपराध के खिलाफ कार्रवाई करेगा. एसआईटी नक्सल और अपराध के अर्थतंत्र के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी. एसआईटी अभियान के साथ अनुसंधान भी करेगी. उन्होंने बताया कि पलामू में नक्सल और अपराध के खिलाफ मजबूती से कार्रवाई की जाएगी.
ये भी देखें- विश्वकर्मा पूजा पर कोरोना की मार, भक्तों के इंतजार में मूर्तिकार
एसपी ने कार्यालय का किया निरीक्षण
पलामू एसपी संजीव कुमार ने बुधवार की सुबह अपने कार्यालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एक एक कोषांग और कार्यालय का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने अधिकारियों को कई निर्देश जारी किए.