ETV Bharat / briefs

SP आलोक प्रियदर्शी की गाड़ी दुर्घनाग्रस्त, चालक की मौत

रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के निपुन पेट्रोल पंप के पास एसपी प्रियदर्शी आलोक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में स्कॉर्पियो का चालक घायल हो गया. घायल चालक को रिंची अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

दुर्घटना में चालक की मौत
author img

By

Published : May 19, 2019, 12:41 PM IST

रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र के निपुन पेट्रोल पंप के पास एसपी प्रियदर्शी आलोक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में एसपी और बॉडीगार्ड बाल-बाल बचे. वहीं स्कॉर्पियो का चालक घायल हो गया. घायल चालक को रिंची अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.


शनिवार को रांची से लोहरदगा जाने के दौरान ट्रक को ओवरटेक करते समय गाड़ी का चालक राम रतन सिंह अपनी गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका. तेज गती रहने से ट्रक में लदे सरिया स्कॉर्पियो गाड़ी के शीशे को छेदती हुई चालक के शरीर में घुस गया. एसपी घायल चालक को दूसरे गाडी से लेकर उपचार के लिए रिंची अस्पताल ले गए. जहां बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स जाने के दौरान चालक की रास्ते में मौत हो गई.

रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र के निपुन पेट्रोल पंप के पास एसपी प्रियदर्शी आलोक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में एसपी और बॉडीगार्ड बाल-बाल बचे. वहीं स्कॉर्पियो का चालक घायल हो गया. घायल चालक को रिंची अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.


शनिवार को रांची से लोहरदगा जाने के दौरान ट्रक को ओवरटेक करते समय गाड़ी का चालक राम रतन सिंह अपनी गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका. तेज गती रहने से ट्रक में लदे सरिया स्कॉर्पियो गाड़ी के शीशे को छेदती हुई चालक के शरीर में घुस गया. एसपी घायल चालक को दूसरे गाडी से लेकर उपचार के लिए रिंची अस्पताल ले गए. जहां बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स जाने के दौरान चालक की रास्ते में मौत हो गई.

Intro:राँची
नगडी थाना क्षेत्र के निपुन पेट्रोल पम्प के ममता होटल के समीप राँची गुमला मुख्य मार्ग एनएच 23में,रात्री में लगभग 11.30 बजे लोहरदगा एसपी प्रियदर्शी आलोक की स्कापियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त घायल चालक की मौत हो गयी।एसएसपी प्रियदशी आलोक और इनके बाड़ी गाड़ बाल बाल बचे।
. रांची से लोहरदगा जाने के दौरानप् सरिया लदा टाटा 407 ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान एसपी का चालक राम रतन सिंह अपनी गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका।और तेज गती रहने से ट्रक में लदे सरिया(छड़)स्कारपियो गाड़ी के शीशे को छेदती हुई चालक के शरीर में छाती पर घुस गयी. चालक गंभीर रूप से घायल हो गये।
एससपी घायल चालक को दूसरे गाडी से लेकर उपचार के लिये बगल स्थित रिंची अस्पताल ले गये,उपचार के बाद चिकित्सक बेहत्तर उपचार के लिये रिम्स रेफर कर दिये,रास्ते में ले जाने के दौरान चालक राम रतन सिंह,रामगड निवासी की मौत हो गयी।
घटना की खबर मिलते ग्रामींण एसपी राँची,नगड़ी थाना प्रभारी,हाईवे पेट्रोलिंग4 घटना स्थल पहुँची।घटना के बाद 407के ट्रक चालक खलासी गाडी छोङ कर फरार हो गये।
नगडी पुलिस दोनो गाडी थाना ले आयी है।
विजवल+फोटो।Body:noConclusion:no
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.