हजारीबाग: उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पारा चढ़ाने वाले हाथरस कांड को लेकर देशभर में गुस्सा है. हर ओर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. घटना को लेकर राजधानी लखनऊ से लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ही नहीं, बल्कि देश के दूसरे प्रदेशों में भी विरोध प्रदर्शन हुआ. इसी कड़ी में हजारीबाग में भी कांग्रेस और झारखंड राज्य अनुसूचित जाति अधिकार मोर्चा ने अलग-अलग स्थानों पर विरोध दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें-LIVE : हाथरस केस में न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस का 'सत्याग्रह'
सोमवार को ड्रिस्टीक मोड़ स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास हजारीबाग जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उतर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म और बेरहमी से हत्या के विरोध में दो घंटे का सांकेतिक मौन रखकर सत्याग्रह रखा गया. कांग्रेस के बरही विधायक उमाशंकर अकेला भी धरना पर बैठे और उन्होंने मांग किया कि पीड़िता के परिवार को इंसाफ दिलाना हर एक व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए. कांग्रेस ने योगी सरकार को इस्तीफा देने की मांग की है.
वहीं, झारखंड राज्य अनुसूचित जाति अधिकार मोर्चा हजारीबाग के बैनर तले समरणालय के सामने धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना देकर विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि घटना से पूरा समाज दुखी है. वो पीड़ित परिवार के साथ हैं. वहीं, मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन के साथ यह मांग किया है कि योगी सरकार अपनी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें. फिलहाल घटना को लेकर पूरे देशभर में आक्रोश है. इसे लेकर एक ओर राजनेता बयानबाजी कर रहे हैं तो दूसरी ओर कई संगठन विरोध कर रहे हैं.