रांची: राष्ट्रीय जनता दल का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को रिम्स निदेशक से मिला. रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू यादव और रिम्स की चरमराई व्यवस्था को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक से बात की. इस दौरान निदेशक डीके सिंह को ज्ञापन सौंपा गया.
राजद के महासचिव सह प्रवक्ता कैलाश यादव के नेतृत्व में रिम्स निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से इलाजरत लालू यादव के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए उनके बेहतर इलाज के लिए हर दिन लालू यादव के स्वास्थ्य का मेडिकल बुलेटिन जारी करने को कहा गया. वहीं, रिम्स के लचर विद्युत व्यवस्था को ठीक किए जाने की मांग की गई.
इस दौरान कैलाश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी राजद के सुप्रीमो लालू यादव के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित है. इसको लेकर राजद का प्रतिनिधिमंडल रिम्स निदेशक से मुलाकात की है. बेहतर इलाज के लिए सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भेजे जाने की मांग की. इसके साथ ही लालू यादव के वार्ड की समुचित व्यवस्था की भी मांग की गई.
वहीं, रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजद का प्रतिनिधिमंडल इलाजरत लालू यादव को लेकर मुलाकात करने आया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा उनके द्वारा सौंपा गया है ज्ञापन पर रिम्स प्रबंधन और जेल मैनुअल के नियमानुसार विचार किया जाएगा. उन्होंने दिन में दो बार लालू यादव के मेडिकल बुलेटिन निकाले जाने की बात पर सहमति जताई.