सरायकेला: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के पदाधिकारियों की पहली सूची जारी की गई. इसमें कोल्हान से पुरेंद्र नारायण सिंह को प्रदेश महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा कोल्हान से दो अन्य को प्रदेश महासचिव भी बनाया गया है.
राजद के नवगठित कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. राजद ने कोल्हान के 14 में से 5 सीटों पर दावेदारी पेश करने की बात कही है. जिनमें मुख्य रूप से जगन्नाथपुर, मंझगांव, ईचागढ़, जमशेदपुर पूर्वी या पश्चिमी समेत बहारागोरा सीट के लिए दावेदारी पेश की जाएगी. इन सीटों पर दावेदारी पेश करते हुए राजद ने अलग तर्क दिया है.
प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि इन सीटों पर राजद का जनाधार है और पूर्व में इन सभी सीटों पर राजद की पकड़ रही है. नतीजतन आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती से सभी 5 सीटों पर दावेदारी पेश होगी. इसके अलावा कोल्हान समेत राज्य में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर भी राजद के नए कमेटी ने जन आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है. इधर, 5 जुलाई के बाद राज्य भर में बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इसमें कोल्हान से 10,000 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित राजद ने किया है.