हजारीबागः जिला प्रशासन पंचायतों में चल रहे विकास योजना को लेकर काफी सख्त है. इसी को लेकर शुक्रवार को जिले के दाड़ी प्रखंड में चल रहे विकास योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रवासी मजदूर समेत अन्य योजनाओं की स्थिति को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई. इस दौरान प्रखंड समन्वयक पर कार्य में लापरवाही बरतने के कारण 5 हजार रुपये का फाइन लगाया गया. वहीं मनरेगा बीपीओ पर भी 12 हजार का जुर्माना लगाया गया है.
दाड़ी प्रखंड में कुल 16 योजनाएं
हजारीबाग के दाड़ी प्रखंड में शुक्रवार को विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई, जिसमें प्रखंड में चल रही मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने संबंधित अन्य विषयों पर पंचायतवार समीक्षा की गई. इस मौके पर उपायुक्त काफी सख्त नजर आए. उन्होंने आदेश जारी किया है कि योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी. दाड़ी प्रखंड में कुल 16 योजनाएं चल रही हैं, जिसमें 5 करोड़ रुपये 24 घंटे के अंदर स्वीकृत करने का भी निर्देश जारी किया गया है. उपायुक्त ने कहा है कि योजनाओं को 60 से 40 के अनुपात के आधार पर 14वें वित्त के राशि से पूर्ण किया जाएगा. यदि 14वें वित्त का फंड खत्म होता है तो डीएमएफटी के फंड से राशि आपूर्ति की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- रांचीः ओरमांझी प्रखंड में झालसा की योजनाओं की दी गई जानकारी, असंगठित मजदूरों ने भरा निबंधन फार्म
जियो टैगिंग पर उपायुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त की
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021 के लिए 344 के विरुद्ध मात्र 4 लाभुकों का पंजीकरण और जियो टैगिंग पर उपायुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है. प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी पंचायत सचिव और प्रखंड समन्वयक से समन्वय स्थापित करते हुए 1 सप्ताह में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए हैं. वर्ष 2020-21 में 209 लंबित आवास को 120 दिनों के अंदर पूरा करने का आदेश निर्गत किया गया है.
मात्र एक खेल मैदान का चयन
मनरेगा समीक्षा के दौरान कहा गया कि 25 गांव में खेल मैदान के लक्ष्य पर मात्र एक खेल मैदान का चयन किया गया है. वहीं 863 योजनाओं के विरुद्ध मात्र 442 योजना का जियो टैग किया गया है. 1213 प्रवासी मजदूरों में मात्र 464 प्रवासी मजदूरों को काम दिया गया है. ऐसे में जल्द से जल्द टारगेट पूरा किया जाए. कार्य पूरा न होने पर उपायुक्त ने पदाधिकारी समेत अन्य कर्मियों को भी कड़ी फटकार लगाई है. बैठक में उप विकास आयुक्त, बीडीओ, मनरेगा के पदाधिकारी, बीपीओ मुखिया पंचायत सचिव समेत कई लोग मौजूद रहे.