रांची: नगर निगम के तहत आने वाले वार्ड-27 के पार्षद ओमप्रकाश द्वारा पानी की समस्या को लेकर आए फरियादियों को धमकाने के वायरल वीडियो की प्रदेश कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है. प्रदेश कांग्रेस ने जनप्रतिनिधियों को सलाह दी है कि आम जनता की समस्याओं को संयम बरतते हुए सुने ताकि उनकी समस्या का निदान हो सके.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने की कड़ी निंदा
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने बुधवार को वार्ड-27 के पार्षद ओमप्रकाश द्वारा आम जनता को पानी के लिए दी गई धमकी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि वार्ड पार्षद के भरोसे वार्ड की आम जनता रहती है और अपनी समस्याओं के निदान के लिए उनके शरण में जाती है. ऐसे में जनप्रतिनिधियों को संयम बरतना चाहिए न कि उन्हें धमकी दी जानी चाहिए.
उन्होंने कहा है कि राजधानी की यह सबसे बड़ी समस्या है कि जनप्रतिनिधि जनता के सवालों से बचते नजर आते हैं और उनकी समस्याओं के निदान के लिए कभी भी उनके पक्ष में सामने नहीं आते है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में ऐसा देखने को नहीं मिला है. जब जनप्रतिनिधियों ने जनता की समस्या के लिए ठोस कदम उठाए हो.
पार्षद ओमप्रकाश ने वायरल वीडियो को बताया साजिश
वहीं, पार्षद ओमप्रकाश से ईटीवी भारत में जब संपर्क किया तो उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इस वायरल वीडियो के पीछे साजिश की गई है. उन्होंने बताया कि इसके पीछे वार्ड-27 के राजू वर्मा, अनीस वर्मा जैसे लोग शामिल हैं. जिन्होंने हिडेन कैमरा भेजकर जानबूझकर उन्हें उत्तेजित किया. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि वीडियो को एडिट करके वायरल किया गया है.
पार्षद ओमप्रकाश ने कहा है कि जो लोग उनके पास पानी की गुहार लगाने आए थे. उन्हें वह नहीं पहचानते क्योंकि उनके क्षेत्र में कई ऐसे लोग हैं. जो कुछ दिनों के लिए किराएदार रहते हैं और फिर चले जाते हैं. ऐसे में उनकी पहचान मुश्किल है. उन्होंने कहा कि वार्ड 27 के 32 स्थानों पर 5 टैंकर से पानी मुहैया कराया जा रहा है.
क्या है वायरल वीडियो का सच
मंगलवार को सोशल मीडिया में वार्ड-27 के पार्षद ओमप्रकाश का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें पानी की समस्या की वजह से वार्ड-27 के स्वर्ण जयंती नगर की महिलाएं और पुरुष वार्ड पार्षद ओमप्रकाश के पास पानी की समस्या से निजात के लिए गुहार लगाने आए थे. जिस पर पार्षद भड़क गए. वायरल वीडियो में पार्षद लोगों को धमकाते नजर आ रहे हैं.