पलामूः रोजगार के सवाल पर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को प्रदर्शन किया और रैली निकाली. प्रदर्शन के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाने में केंद्र सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की गई. इसके बाद कांग्रेस ने पदयात्रा निकाली. पदयात्रा कांग्रेस भवन से निकलकर पलामू समाहरणालय तक गई. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश चौरसिया समेत कांग्रेस के दर्जनों नेता शामिल थे.
ये भी पढ़ें-नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति सम्मेलन में शामिल हुईं राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, कहा- सबका रखा गया ख्याल
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार के विफलताओं के कारण युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. युवा डिप्रेशन में आकर आत्महत्या के शिकार हो रहे हैं. केंद्र की सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा में प्रत्येक वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन रोजगार मिलने के बजाय युवाओं का रोजगार छिना जा रहा है. केंद्र की सरकार बड़े-बड़े उद्योग सरकारी निगम, रेलवे समेत कई संस्थाओं का निजीकरण कर रही है, जिस कारण लोगों की रोजगार जा रही है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार अगर रोजगार नहीं देती है तो गद्दी छोड़ दे. बता दें कि कांग्रेस नेताओं ने इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 और सोशल डिस्टेंस के नियमों की अनदेखी की.