ETV Bharat / briefs

दुमकाः 33 एकड़ में वृक्षारोपण के कार्य में तेजी, डीडीसी ने किया निरीक्षण - दुमका में मनरेगा योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा

दुमका डीडीसी डॉ संजय कुमार सिंह जामा प्रखंड के विरसा हरित क्रांति ग्राम योजना के अंतर्गत भेरावपुर पंचायत चल रहे बागवानी योजना का निरीक्षण किया. इस दौरान 33 एकड़ जमीन पर मनरेगा योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य चल रहा है.

 Plantation work under MNREGA scheme.
डीडीसी ने किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 11:45 PM IST

दुमका: बुधवार को डीडीसी डॉ संजय कुमार सिंह, जामा बीडीओ साधु चरण देवगन और सीओ सुनील कुमार ने जामा प्रखंड के बिरसा हरित क्रांति ग्राम योजना के अंतर्गत भेरावपुर पंचायत चल रहे बागवानी योजना का निरीक्षण किया. यहां 21 एकड़ और सिकतिया में 33 एकड़ जमीन में वृक्षारोपण का कार्य मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रहा है. वहीं इस कार्य का गड्डा खुदाई कार्य पूर्ण हो चुका है.


हजारों परिवार को रोजगार से जोड़ा जाएगा
जामा प्रखंड में लोगों को रोजगार से जुड़ने के लिए ‘बिरसा हरित ग्राम योजना’ और ‘वृक्षरोपो पानी रोको योजना’ की शुरुआत की गई है. इसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करना है. नमूने के तौर पर जामा प्रखंड के सिकरिया पंचायत के डौंडिया गांव में 33 एकड़ भूमि पर आम, अमरूद जैसे फलदार वृक्ष लगाने की शुरुआत की गई है. वहीं भैरोपुर पंचायत के लखनपुर गांव में 21 एकड़ जमीन में वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ है, जिसमें गांव के अतिरिक्त अगल-बगल के भी हजारों परिवार को रोजगार से जोड़ा जाएगा. वृक्षारोपण के लिए किसान जमीन तैयार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- चाईबासा: मनरेगा की तीनों योजनाओं का पूर्णतया होगा क्रियान्वयन, बड़े पैमाने पर मिलेगा रोजगार

किसानों को होगी आर्थिक आमदनी
हरित क्रांति ग्राम योजना के तहत जामा प्रखंड के हजारों परिवार को गांव में ही रोजगार मिल रहा है, जिससे यह काफी खुश है और मन लगाकर काम कर रहे हैं. साथ ही साथ यहां फलदार वृक्ष का पेड़ लगने से तो रोजगार लंबे समय तक मिलता रहेगा, जिससे यहां के किसानों को भी काफी आर्थिक आमदनी होगी.

दुमका: बुधवार को डीडीसी डॉ संजय कुमार सिंह, जामा बीडीओ साधु चरण देवगन और सीओ सुनील कुमार ने जामा प्रखंड के बिरसा हरित क्रांति ग्राम योजना के अंतर्गत भेरावपुर पंचायत चल रहे बागवानी योजना का निरीक्षण किया. यहां 21 एकड़ और सिकतिया में 33 एकड़ जमीन में वृक्षारोपण का कार्य मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रहा है. वहीं इस कार्य का गड्डा खुदाई कार्य पूर्ण हो चुका है.


हजारों परिवार को रोजगार से जोड़ा जाएगा
जामा प्रखंड में लोगों को रोजगार से जुड़ने के लिए ‘बिरसा हरित ग्राम योजना’ और ‘वृक्षरोपो पानी रोको योजना’ की शुरुआत की गई है. इसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करना है. नमूने के तौर पर जामा प्रखंड के सिकरिया पंचायत के डौंडिया गांव में 33 एकड़ भूमि पर आम, अमरूद जैसे फलदार वृक्ष लगाने की शुरुआत की गई है. वहीं भैरोपुर पंचायत के लखनपुर गांव में 21 एकड़ जमीन में वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ है, जिसमें गांव के अतिरिक्त अगल-बगल के भी हजारों परिवार को रोजगार से जोड़ा जाएगा. वृक्षारोपण के लिए किसान जमीन तैयार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- चाईबासा: मनरेगा की तीनों योजनाओं का पूर्णतया होगा क्रियान्वयन, बड़े पैमाने पर मिलेगा रोजगार

किसानों को होगी आर्थिक आमदनी
हरित क्रांति ग्राम योजना के तहत जामा प्रखंड के हजारों परिवार को गांव में ही रोजगार मिल रहा है, जिससे यह काफी खुश है और मन लगाकर काम कर रहे हैं. साथ ही साथ यहां फलदार वृक्ष का पेड़ लगने से तो रोजगार लंबे समय तक मिलता रहेगा, जिससे यहां के किसानों को भी काफी आर्थिक आमदनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.