पलामू: जिले के एक पारा शिक्षक को 2014 से मानदेय नहीं मिल रहा है. मानदेय नहीं मिलने से नाराज पारा शिक्षक अजित कुमार ने मंगलवार को डीसी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. पारा शिक्षक अजित कुमार ने जैसे ही खुद पर केरोसिन डाला मौके पर मौजूद अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया.
पारा शिक्षक को पुलिस गिरफ्तार कर टाउन थाना ले आयी. अजित कुमार की नियुक्ति 2014 में छत्तरपुर अनुमंडल के सहरसवा स्कूल में पारा शिक्षक के पद पर हुई थी. अजित कुमार की पत्नी भी पारा शिक्षक थी, लेकिन बीमारी के कारण 2018 में उनकी मौत हो गई. पारा शिक्षक 2014 से मानदेय नहीं मिलने से दुखी है. उन्होंने बताया कि मानदेय के लिए उसने हर स्तर पर आवेदन दिया, लेकिन कही सुनवाई नहीं हुई. मजबूरी में वह आत्मदाह कर रहा था. इधर, पुलिस ने पारा शिक्षक को थाना में हिरासत में रखा हुआ है. अजित कुमार इससे पहले भी आत्मदाह का प्रयास कर चुके है, लेकिन उसके बाद भी उसके मानदेय का भुगतान नहीं किया गया.