लातेहार: झारखंड सरकार के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की तरफ से मजदूरों के बीच साड़ी और पैंट शर्ट वितरण किया गया. योजना का शुभारंभ मंगलवार को जिले में किया गया. उद्घाटन समारोह में 300 मजदूरों के बीच साड़ी और पैंट शर्ट वितरित की गई.
सरकार की योजना का लाभ पाने के लिए कराए निबंधन
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने उपस्थित मजदूरों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के इस विकट परिस्थिति में मजदूरों को हताश होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी मजदूर अपना निबंधन श्रम विभाग में अवश्य करा लें. केंद्र सरकार मजदूरों के लिए कई प्रकार की योजनाएं ला रही है, जिससे मजदूरों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी.
इसे भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ग्रामीणों के साथ किया योग, लोगों को दिया संदेश
निबंधन नहीं रहने से हुई परेशानी
मौके पर मजदूरों को संबोधित करते हुए श्रम अधीक्षक पवन कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जो मजदूर बाहर फंसे हुए थे उन्हें लाने में परेशानी इसलिए हुई. क्योंकि वह निबंधित नहीं थे. अगर सभी मजदूर निबंधित होते और विभाग को पता होता कि वह कहां गए हैं, तो मजदूरों को कोई परेशानी नहीं होती. उन्होंने मजदूरों से अपील किया कि प्रत्येक मजदूर अपना निबंधन संबंधित पंचायत सचिवालय में करवा ले. साथ ही जानकारी दी कि जिला श्रम विभाग में मजदूरों का निबंधन मुफ्त में किया जाता है.
21000 मजदूरों को मिलना है साड़ी और पैंट शर्ट
जिले में निबंधित सभी मजदूरों को साड़ी और पैंट शर्ट उपलब्ध करवाना है. इसके लिए सभी पंचायतों में कैंप लगाया जाएगा. इधर साड़ी वितरण समारोह में अफरा तफरी का भी माहौल देखने को मिला. विभाग के प्रांगण में साड़ी और पैंट शर्ट लेने पहुंचे मजदूर परेशान दिखे. इस दौरान मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में भी पुलिस कर्मियों को परेशानी हुई.
जिले में मजदूरों की संख्या तीन लाख से अधिक है. इसके बावजूद मात्र 21000 मजदूर ही अब तक निबंधित हो सके हैं. सभी मजदूर अपना निबंधन जरूर करवाएं, ताकि सरकार की तरफ से मजदूरों के लिए जो योजनाएं बनाया जाए रही है उसका लाभ उन्हें मिल सके.
विनोद उरांव, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य