गिरिडीह: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पीएम पर दिए गए बयान से भाजपा नेताओं में नाराजगी है. भाजपा के एमएलए निर्भय कुमार शाहबादी का कहना है कि सिद्धू हमेशा ही गुगली पर आउट होते रहे हैं. विधायक निर्भय ने यह भी कहा कि नवजोत अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.
दरअसल, कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू 30 अप्रैल को हजारीबाग पहुंचे थे और कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू के लिए लोगों से वोट की अपील की. सिद्धू सभा को संबोधित करते हुए जहां जनता से कांग्रेस की जीत के लिए लोगों से अपील की तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, सिद्धू ने कहा था कि ऐसा छक्का मारो की मोदी देश की बाउंड्री से पार हो जाए और इस तहर के कई आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे भाजपा के कार्यकर्ता में काफी नराजगी है और भाजपा के MLA निर्भय कुमार शाहबादी ने इसकी कड़ी निंदा की.