हजारीबाग: नगर निगम के अनुबंध सफाईकर्मी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. दरअसल सफाईकर्मियों को 2 माह से वेतन नहीं मिल पाया है. इस कारण अनुबंध पर काम करने वाले सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए.
नगर निगम के अनुबंध सफाईकर्मियों का हड़ताल
मानसून के दौरान नगर निगम की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. ऐसे में साफ-सफाई भी बेहद जरूरी है. नगर निगम के अनुबंध पर काम करने वाले सफाईकर्मी सोमवार से अनिश्चित काल हड़ताल पर चले गए है. उन्होंने आरोप लगाया है कि राइडर कंपनी जिसे सफाई की काम की जिम्मेदारी ली है. वह पिछले 2 महीने से वेतन नहीं दे रहा है. ऐसे में घर चलाना काफी मुश्किल हो रहा है. इस कारण हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
इसे भी पढ़ें-हजारीबागः स्वच्छ भारत अभियान के तहत 200 थैलों का वितरण
दो महीनों से नहीं मिल रहा वेतन
वहीं सफाईकर्मियों का कहना है कि हमें कोरोना योद्धा कहा गया. हम लोगों ने इस विकट परिस्थिति में भी अपनी सेवा दी है. ऐसे में निगम हम लोगों के बारे में संवेदनशील नहीं है. हम लोगों को वेतन नहीं मिल रहा है. उन्होंने नगर निगम के जरिए कंपनी से वेतन की मांग की है. सफाईकर्मियों का कहना है कि हम गंदगी में उतर कर शहर साफ करते है, लेकिन हमारे बारे में सोचने वाला कोई नहीं है.
बता दें 610 सफाईकर्मी नगर निगम में हैं, जिनमें से 240 अनुबंध पर काम कर रहे है. इनमें से 40 विभिन्न गाड़ी के चालक है और 200 सफाईकर्मी है. वहीं इनके हड़ताल पर जाने से हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा.