ETV Bharat / briefs

जेएसएससी पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का आंदोलन शुरू, मांगों को लेकर सत्याग्रह की शुरुआत - JSSC Panchayat Secretary candidates in ranchi

रांची के मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के सामने जेएसएससी पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की ओर से भी अंतिम मेधा सूची जारी करने की मांग को लेकर सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की. इसके साथ ही कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

Movement started of JSSC Panchayat Secretary candidates in ranchi
पंचायत सचिव उम्मीदवारों का आंदोलन
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 3:44 PM IST

रांची: जिले के मोरहाबादी मैदान इन दिनों आंदोलनकारियों का जमावड़ा बन गया है. जेटेट पास अभ्यर्थीयो के साथ-साथ और भी कई आंदोलनकारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन पर डटे हैं. सोमवार से मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के सामने जेएसएससी से जुड़े अभ्यर्थी आंदोलन की शुरुआत की है.

इनका कहना है कि सोनी कुमारी झारखंड सरकार के मामले में झारखंड हाई कोर्ट का आदेश है कि पंचायत सचिव लिपिक की नियुक्ति प्रभावित नहीं है. फिर भी जेएसएससी, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग अंतिम मेधा सूची जारी नहीं कर रही है. इस वजह से अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में है.

ये भी पढ़े- गरीबी से तंग आकर महिला ने बच्चे सहित खुद को लगाई आग, मामले ने लिया राजनीतिक रंग

राज्य भर के 4913 पंचायत सचिव, लिपिक अभ्यर्थी नियोजन नीति का फैसला आने के बाद जेएसएससी का घेराव किया था लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुआ है. इन अभ्यर्थियों का आरोप है कि लगातार जेएसएससी सरकार को बरगला रही है और उच्च पदों पर बैठे पदाधिकारी उनकी नहीं सुन रहे हैं. मामले को लेकर जल्द से जल्द अगर फैसला नहीं लिया गया तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन होगा. फिलहाल अभ्यर्थी भी अन्य अभ्यर्थियों के साथ मोरहाबादी मैदान में ही डटे हैं और यहां से सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं.

रांची: जिले के मोरहाबादी मैदान इन दिनों आंदोलनकारियों का जमावड़ा बन गया है. जेटेट पास अभ्यर्थीयो के साथ-साथ और भी कई आंदोलनकारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन पर डटे हैं. सोमवार से मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के सामने जेएसएससी से जुड़े अभ्यर्थी आंदोलन की शुरुआत की है.

इनका कहना है कि सोनी कुमारी झारखंड सरकार के मामले में झारखंड हाई कोर्ट का आदेश है कि पंचायत सचिव लिपिक की नियुक्ति प्रभावित नहीं है. फिर भी जेएसएससी, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग अंतिम मेधा सूची जारी नहीं कर रही है. इस वजह से अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में है.

ये भी पढ़े- गरीबी से तंग आकर महिला ने बच्चे सहित खुद को लगाई आग, मामले ने लिया राजनीतिक रंग

राज्य भर के 4913 पंचायत सचिव, लिपिक अभ्यर्थी नियोजन नीति का फैसला आने के बाद जेएसएससी का घेराव किया था लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुआ है. इन अभ्यर्थियों का आरोप है कि लगातार जेएसएससी सरकार को बरगला रही है और उच्च पदों पर बैठे पदाधिकारी उनकी नहीं सुन रहे हैं. मामले को लेकर जल्द से जल्द अगर फैसला नहीं लिया गया तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन होगा. फिलहाल अभ्यर्थी भी अन्य अभ्यर्थियों के साथ मोरहाबादी मैदान में ही डटे हैं और यहां से सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.