हजारीबाग: बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव से कोनरा वासियों ने प्रखंड अध्यक्ष इकबाल रजा के नेतृत्व में कोनरा पंचायत के विभिन्न समस्याओं के अविलंब समाधान के लिए उनके चौपारण स्थित आवास जाकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से विधायक को बताया कि बरही प्रखंड अंतर्गत कोनरा पंचायत के बाईपास रोड में कब्रिस्तान की 5 एकड़ भूमि रियाडा या जियाडा के नक्शा पर दर्शाया गया है. अंचल ने मापी करा कर चिन्हित भी कर दी है, लेकिन अब तक ना तो रियाडा या जियाडा ने किसी प्रकार का दस्तावेज उपलब्ध कराया है और ना ही बरही अंचल ने उपलब्ध कराया है.
वहीं, कोनरा पंचायत के अंतर्गत रैयती भूमि की लगान रसीद कई सालों से नहीं कट रही है. इसके साथ ही क्रय भूमि का दाखिल खारिज में भी काफी देरी होती है. इसको लेकर लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रैयतों में विभाग के प्रति काफी असंतोष है.
कोनरा पंचायत के अंतर्गत कई रास्ते जाते हैं, जिसे जियाडा ने बंद कर दिया है. अभी एक जगह कच्चा रास्ता खुला हुआ है लेकिन भविष्य में उसे भी जियाडा, बंद कर देगा. आम लोगों को बहुत परेशानी होगी, जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है. वहीं रियाडा ने रैयतों को नौकरी और उचित मुआवजे का झूठा प्रलोभन देकर कोनरा मौजा के सैकड़ों रैयतों की भूमि अधिग्रहण 25 से 26 साल पहले किया गया था. अधिगृहित भूमि पर लगने वाले उधोग-धंधों में नौकरी तो दूर की बात है कुछ रैयतों को छोड़कर लगभग सभी रैयतों की अधिग्रहित भूमि के मुआवजे का भुगतान विभाग की लापरवाही के कारण अब तक नहीं हो पाया है. जिसके कारण रैयतों में असंतोष और आक्रोश व्याप्त है.
ये भी पढ़ें- देर रात युवक की हत्या, पैसे के विवाद में सीने में उतार दी 3 गोली
विधायक ने सभी समस्याओ के अविलंब सामाधान के लिए अपने स्तर से झारखंड सरकार और विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर समाधान करने का पूर्ण आश्वासन दिया है. ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी बरही प्रखंड अध्यक्ष इकबाल रजा, समाजसेवी मो वारिस, कोनरा पंचायत के उपमुखिया मो रूस्तम, रियाडा प्रभावित रैयत बेरोजगार संघर्ष मोर्चा सचिव रिजवान अली, कोषाध्यक्ष मो गुलजार, मो कमाल, मो इम्तियाज, मो शहजाद और अन्य लोग उपस्थित थे.