सरायकेला: गुरुवार को नगर निगम में बैठकों का दौर चला. पहले हाफ में राजस्व को लेकर तो दूसरे हाफ में सड़कों की कटाई और गड्ढों के रिस्टोरेशन को लेकर अपर आयुक्त ने जुडको, सापुरजी पालमजी, जिंदल पावर, जेवीवीएनएल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
दुर्गा पूजा से पहले दुरुस्त करे काटे गए सड़क
बैठक में अपर आयुक्त ने सारे एजेंसियों को स्पष्ट आदेश दिया कि दुर्गा पूजा से पूर्व ( 17 अक्टूबर तक) सारे गड्ढे को हर हाल में दुरुस्त कर लें. बैठक में जेवीवीएनएल के लोगों ने बार बार केबल क्षतिग्रस्त कर देने की शिकायत की. इसपर अपर आयुक्त ने कहा कि एग्रीमेंट में ये क्लियर है कि जो भी विभाग किसी दूसरे का पाइप लाइन और केबल क्षतिग्रस्त करेंगे उन्हें ही उसे बनाना पड़ेगा. इसमें जो खर्च आएगा उसे क्षतिग्रस्त करनेवाले को ही वहन करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-ऑटो से लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, रात में यात्रियों को फंसाकर करता था लूटपाट
योजना में अतिकमण बन रहे बाधा
इसके अलावा बैठक में जलमीनार बनाने, पम्पिंग स्टेशन बनाने और एसटीपी के निर्माण में आ रही अतिक्रमण की बाधा पर भी चर्चा हुई. इस पर अपर आयुक्त ने कहा कि इस विषय पर डीसी से बात हुई है वे इसका समाधान करेंगे.