रांची: हिंडाल्को मूरी में हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. देर शाम घटनास्थल पर पहुंचे रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने डंपिंग यार्ड का मुआयना किया और ग्रामीणों से जानकारी ली. एनडीआरएफ की टीम ने भी राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है.
रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने हिंडाल्को के अधिकारी से भी बात की है. इसके साथ ही गांव के लोगों से भी पूछताछ कि जा रही है ताकि मिसिंग लोगों के बारे में पता किया जा सके. एनडीआरएफ की टीम मलबे में दबी गाड़ियों के आसपास खुदाई कर रही है ताकि किसी मजदूर के फंसे होने पर उसे बचाया जा सके.
मूरी में हादसे की खबर मिलने के बाद राहत बचाव देर से शुरू होने पर ग्रामीण नाराज थे. हालांकि देर शाम से नेताओं और प्रशानिक अधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया है.
हिंडाल्को मूरी में आज दोपहर अचानक डंपिंग यार्ड की जमीन धंस गई थी. हादसे में कई गाड़ियां जमींदोज हो गई. इसके बाद मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका के चलते अफरातफरी मच गई. इसके बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, एनडीआरएफ और हिंडाल्को के अधिकारी भी पहुंचे.