पलामू: लेस्लीगंज के बसौरा स्थित निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज में अचानक हुए एक हादसे में नरेंद्र सिंह नाम के मजदूर के ऊपर मिट्टी गिर गई. इस हादसे में मजदूर पूरी तरह से मिट्टी में दब गया. सरिया शटरिंग के दौरान हुए इस हादसे में दबे मजदूर को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया.
लोगों ने मजदूर को मिट्टी से निकाल कर तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस घटना को लेकर स्थानीय महिलाओं ने निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने समझा बुझाकर ममाले को शांत करवाया.