रांची: सोमवार को शिबू सोरेन के आवास पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इच्छा जाहिर की है कि आगामी विधानसभा चुनाव में 81 सीट पर पार्टी चुनाव लड़े. इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ता ने अपनी इच्छा से पार्टी सुप्रीमो और कार्यकारी अध्यक्ष को अवगत कराया है.
जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता अभिषेक प्रसाद पिंटू ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि विधानसभा चुनाव में 81 सीटों पर चुनाव लड़े और इसकी जानकारी कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को दी गयी है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो भी रिजल्ट आया हो, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है.
बता दें कि रविवार को जेएमएम के विधायक दल की बैठक हुई थी, जिसमें पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने साफ संकेत दिए थे कि आगामी विधानसभा चुनाव मे पार्टी बड़े भाई की भूमिका में होगी. ऐसे में केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं की भावना पर आलाकमान क्या पहल करते हैं. यह देखने वाली बात होगी.