रांचीः झारखंड राज्य सहकारिता बैंक में कुल 32 करोड़ के लोन घोटाले मामले में सरायकेला ब्रांच के कैशियर मंशा राम महतो को सीआईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. 22 मई को इस मामले में सीआईडी ने बैंक के मैनेजर सुनील कुमार सतपथी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार कैशियर सरायकेला के राज नगर का रहने वाला है.
चेकर आईडी में की थी गड़बड़ी
सीआईडी अधिकारियों के मुताबिक संजय कुमार डालमिया नाम के एक कारोबारी को आठ अलग-अलग लोन में कुल 38 करोड़ की राशि दी गई थी. बैंक द्वारा राशि निर्गत करने से पहले कागजातों का सत्यापन कर चेकर आईडी जारी करना होता है, लेकिन कैशियर ने 1.10 करोड़ रुपये की चेकर आईडी देकर कर पैसे जारी करवाए थे. कागजातों में गड़बड़ी होने के बाद भी कारोबारी को लोन जारी कर दिया गया था. पूरे मामले में सीआईडी को कारोबारी संजय कुमार डालमिया की भी तलाश है.
इसे भी पढ़ें- 33 करोड़ बैंक घोटाला, आरोपी के घर से बिना सर्च वारंट पहुंची CID खाली हाथ लौटी
क्या है पूरा मामला
22 अगस्त 2019 को सरायकेला थाने में दर्ज दो मामलों के अनुसार झारखंड राज्य सहकारिता बैंक की सरायकेला शाखा में करीब 32 करोड़ घोटाले का मामला दर्ज कराया गया था. इसमें सरायकेला शाखा से कारोबारी संजय कुमार डालमिया द्वारा विभिन्न कंपनियों के नाम पर 32 करोड़ का लोन लेकर नहीं लौटाए जाने का मामला दर्ज हुआ था. इसे लेकर कोऑपरेटिव बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक सुनील कुमार सतपति, सहायक मदन लाल प्रजापति ,मैनेजर धीरेंद्र कुमार, क्षेत्रीय कार्यालय के एजीएम ,लेखापाल शंकर बंधोपाध्याय, एमडी मनोज नाथ शाहदेव, मुख्यालय एजीएम संदीप सैनी और कारोबारी संजय कुमार डालमिया को आरोपी बनाया गया था. सीआईडी के डीएसपी अनिमेष गुप्ता के द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं केस की मॉनिटरिंग खुद सीआईडी अनिल पल्टा के द्वारा किया जा रहा है.
रांचीः झारखंड राज्य सहकारिता बैंक में लोन घोटला मामला, कैशियर गिरफ्तार - सरायकेला के झारखंड राज्य सहकारिता बैंक में 32 करोड़ के लोन का घोटाला
झारखंड राज्य सहकारिता बैंक में हुए कुल 32 करोड़ के लोन घोटाले मामले में सीआईडी की टीम ने सरायकेला ब्रांच के कैशियर को गिरफ्तार कर लिया है. कैशियर पर आरोप है कि कागजातों में गड़बड़ी होने के बाद भी कारोबारी संजय कुमार डालमिया को लोन जारी कर दिया था.
रांचीः झारखंड राज्य सहकारिता बैंक में कुल 32 करोड़ के लोन घोटाले मामले में सरायकेला ब्रांच के कैशियर मंशा राम महतो को सीआईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. 22 मई को इस मामले में सीआईडी ने बैंक के मैनेजर सुनील कुमार सतपथी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार कैशियर सरायकेला के राज नगर का रहने वाला है.
चेकर आईडी में की थी गड़बड़ी
सीआईडी अधिकारियों के मुताबिक संजय कुमार डालमिया नाम के एक कारोबारी को आठ अलग-अलग लोन में कुल 38 करोड़ की राशि दी गई थी. बैंक द्वारा राशि निर्गत करने से पहले कागजातों का सत्यापन कर चेकर आईडी जारी करना होता है, लेकिन कैशियर ने 1.10 करोड़ रुपये की चेकर आईडी देकर कर पैसे जारी करवाए थे. कागजातों में गड़बड़ी होने के बाद भी कारोबारी को लोन जारी कर दिया गया था. पूरे मामले में सीआईडी को कारोबारी संजय कुमार डालमिया की भी तलाश है.
इसे भी पढ़ें- 33 करोड़ बैंक घोटाला, आरोपी के घर से बिना सर्च वारंट पहुंची CID खाली हाथ लौटी
क्या है पूरा मामला
22 अगस्त 2019 को सरायकेला थाने में दर्ज दो मामलों के अनुसार झारखंड राज्य सहकारिता बैंक की सरायकेला शाखा में करीब 32 करोड़ घोटाले का मामला दर्ज कराया गया था. इसमें सरायकेला शाखा से कारोबारी संजय कुमार डालमिया द्वारा विभिन्न कंपनियों के नाम पर 32 करोड़ का लोन लेकर नहीं लौटाए जाने का मामला दर्ज हुआ था. इसे लेकर कोऑपरेटिव बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक सुनील कुमार सतपति, सहायक मदन लाल प्रजापति ,मैनेजर धीरेंद्र कुमार, क्षेत्रीय कार्यालय के एजीएम ,लेखापाल शंकर बंधोपाध्याय, एमडी मनोज नाथ शाहदेव, मुख्यालय एजीएम संदीप सैनी और कारोबारी संजय कुमार डालमिया को आरोपी बनाया गया था. सीआईडी के डीएसपी अनिमेष गुप्ता के द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं केस की मॉनिटरिंग खुद सीआईडी अनिल पल्टा के द्वारा किया जा रहा है.