रांची: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हर जिले में पर्याप्त मात्रा में ईवीएम और वीवीपैट मशीन की उपलब्धता का निर्देश दिया गया है. बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांगते ने कहा कि जिस जिले में मशीनों की संख्या कम है. वहां दूसरे जिलों से जहां ज्यादा मशीनें हैं उन्हें ट्रांसफर कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि वैसी मशीन 7 मार्च तक ट्रांसफर कर दी जाएं ताकि उनका फर्स्ट लेवल चेकिंग का काम 10 मार्च तक कंप्लीट हो सके.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इन मशीनों के रेंडमाइजेशन का कंपलीट प्लान ईएमएस पोर्टल पर लोड करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन को चार अलग-अलग श्रेणी में बांटा गया है. उनमें से ए और बी श्रेणी के मशीनों का स्टोरेज एक साथ और सी और डी के मशीनों का स्टोरेज एक साथ किया जाना है. उन्होंने दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में 15000 बैलट पेपर और वोटर स्लिप के माध्यम से मतदान के लिए जरूरी प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया है.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान ईवीएम का जो मूवमेंट होगा उसे जीपीएस ट्रैकिंग से ट्रैक किया जाएगा और इसकी सूचना सभी पॉलीटिकल पार्टी को भी दी जाएगी.