बोकारो: शहीद प्रवीण कुमार शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. लेह में तैनात आर्मी के जवान प्रवीण कुमार को बोकारो के गरगा नदी के श्मशान घाट पर उनके 11 साल के बेटे हिमांशु ने मुखाग्नि दी. जिसके बाद वह पंचतत्व में विलीन हो गए.
शहीद प्रवीण कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार को बोकारो पहुंचा. जहां उनके घर पर हजारों की संख्या में लोग शहीद का नम आंखों से इंतजार कर रहे थे. इस दौरान वहां बोकारो के उपायुक्त कृपानंद झा, पुलिस कप्तान पी मुर्गन, डीडीसी प्रियरंजन समेत जिले के सभी आला अधिकारी वहां मौजूद थे. शहीद का पार्थिव शरीर उनके घर पर पहुंचा तो लोगों ने भारत माता की जय और शहीद प्रवीण कुमार अमर रहे के नारों से उनका स्वागत किया.
इस दौरान शहीद प्रवीण कुमार की पत्नी उनकी दोनों बेटी-बेटे, माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. शहीद प्रवीण कुमार पर परिजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद पूर्व सैनिकों की एक संस्था ने राकेश कुमार की अगुवाई में अंतिम यात्रा के साथ तिरंगा यात्रा निकाल कर शहीद को सम्मान दिया गया. इसके बाद गरगा घाट पर शहीद प्रवीण कुमार पंचतत्व में विलीन हो गए.