सरायकेला: गम्हरिया स्थित प्रोवेस इंटरनेशनल प्रा. ली. प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आत्महत्या करने वाले जनार्दन राव को उचित न्याय दिलाने की गुहार लगाई. दरअसल, वेतन और बोनस नहीं मिलने के कारण आत्महत्या करने वाले एन जनार्दन राव को इंसाफ दिलाने राष्ट्रीय यूथ इंटक सचिव राजीव पांडेय के नेतृत्व में आर डी रबर रिक्लेम, प्रोवेस इंटरनेशनल के कर्मचारी और पॉली प्लास्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने बोनस और बकाया वेतन से वंचित कर्मचारियों ने प्रोवेस इंटरनेशनल प्रा. ली. के गेट पर प्रबंधन के खिलाफ विरोध किया.
मजदूरों को मिल सके न्याय
मौके पर इंटक नेता ने कहा कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में कंपनी मालिकों को मजदूरों के दर्द को समझना चाहिए और जनार्दन राव के पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा के साथ-साथ स्थाई नौकरी भी उपलब्ध कराई जाए. केंद्र सरकार और राज्य सरकार से भी अनुरोध किया कि मजदूरों की दुख-दर्द और दुर्दशा को देखते हुए सरकार को कड़े से कानून बनाने की आवश्यकता है ताकि मजदूरों को न्याय मिल सके. भविष्य में मजदूर आत्महत्या ना करें, इसके लिए राष्ट्रीय यूथ इंटक लगातार प्रयास करते रहेंगे और आंदोलन का उलगुलान करते रहेगी ताकि मजदूरों को न्याय मिल सके.
ये भी पढ़े- लिव इन रिलेशन में रह रही युवती ने की खुदकुशी, मौके से मिला सुसाइड नोट
इंटक ने श्रम कानून को भी सख्ती से लागू की मांग की है. बताया जाता है कि जनार्दन राव को पिछले 2 सालों से न्याय नहीं मिलने के कारण आत्महत्या करने को विवश होना पड़ा. वहीं, इंटक श्रम कानूनों के लाभों से वंचित मजदूरों और शोषित मजदूरों की आवाज के लिए बहुत जल्द आंदोलन करेगा.