दुमका: जिले के जामा प्रखंड के दुमका कमार दुधानी से लकड़जोड़िया जाने वाले बायपास मार्ग पर मनकाचक मैदान में सोमवार को झारखंड सरकार से स्वीकृत बिजली सब स्टेशन बनाने का कार्य शुरू किया गया है. यह कार्य जैक्सन कंपनी ने संविदा पर लिया है. संविदा कर्मियों ने बताया कि सब स्टेशन बनने से इस क्षेत्र में आम लोगों और किसानों को फायदा होगा और बिजली गुल होने की समस्या दूर हो जाएगी.
इस संबंध में बासुकीनाथ सब डिवीजन के सहायक अभियंता देव कुमार दत्ता ने बताया कि विद्युत सब स्टेशन बन जाने के बाद यहां 10 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर लगेगा और कैराबनी, छैलापाथर, अमलाचातर, चुटोनाथ, लकड़ा पहाड़ी के अलावे आस-पास के गांव में बिजली सप्लाई किया जाएगा. जिससे आम लोगों को बिजली की संकट से निजात मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड-बिहार सीमा पर संगठन मजबूत करने में जुटे माओवादी, पुलिस अलर्ट
इधर मनकाचक में संविदा कर्मियों ने काम शुरू तो किया लेकिन कुछ घंटे काम चलने के बाद स्थानीय लोगों ने काम करने में तत्काल रोक लगा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा नहीं किया गया है. ग्राम सभा करने के बाद ही काम प्रारंभ किया जाए.