जमशेदपुरः जिला के परसुडीह थाना क्षेत्र के विधा सागर पल्ली बस्ती में रहने वाले 77 वर्षीय रोरेंद्र नाथ नामक बुजुर्ग ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कोरोना जांच के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर शव को परिजनों को सौंप दिया. मामले में परसुडीह के पुलिस अधिकारी ने मिली जानकारी के अनुसार बताया कि बीमारी से परेशान होकर बुजुर्ग ने फांसी लगाई है.
ये भी पढ़ें-सुशांत केस-ड्रग कनेक्शन : रिया की जमानत पर कल फैसला सुनाएगी अदालत
दरअसल, सुबह देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने के बाद परिजनों ने आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घर का दरवाजा तोड़ अंदर गई तो रोरेंद्र नाथ को फंदे से लटका पाया.
मामले की जानकारी देते हुए परसुडीह थाना के पुलिस अधिकारी श्याम नारायण ओझा ने बताया कि पूछताछ में परिजनों ने बताया कि बीती रात खाना खाने के बाद रोरेंद्र नाथ अपने कमरे में सोने चले गए. परिजनों ने बताया कि रोरेंद्र नाथ पिछले कई दिनों से बीमारी से परेशान थे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
जमशेदपुर में आत्महत्या की घटना लगातार घट रही है. पिछले 15 दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्र में रहने वाले तीन बुजुर्गों ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बुजुर्गों की आत्महत्या की घटना अब चर्चा का विषय बनी हुई है.