ETV Bharat / briefs

रांचीः 8 दिसंबर को DSPMU के सीनेट का चुनाव, सारी तैयारियां पूरी - रांची में डीएसपीएमयूू के सीनेट का चुनाव

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में पहली बार सीनेट के चुनाव हो रहे हैं. यह चुनाव 3 पदों के लिए हो रहे हैं. जिसके लिए 8 दिसंबर को वोटिंग होगी.

dspmu senate election
डीएसपीएमयू का सीनेट चुनाव
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 8:11 PM IST

रांचीः विश्वविद्यालय गठन के बाद डीएसपीएमयू में पहली बार सीनेट का चुनाव हो रहा है. सीनेट के 3 पदों के लिए 8 दिसंबर को वोटिंग होनी है और इसकी तैयारी कर ली गई है.

एक तरफ जहां डीएसपीएमयू के सीनेट को लेकर विधायक सदस्यों को मनोनीत कर लिया गया है. वहीं 8 दिसंबर को मतदान के जरिए शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच से सीनेट सदस्य चुने जाएंगे. 8 दिसंबर को होने वाले मतदान की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गौरतलब है कि विवि गठन के बाद डीएसपीएमयू में पहली बार सीनेट चुनाव कराया जा रहा है.

सीनेट के 3 पदों के लिए 8 दिसंबर को वोटिंग होनी है. आर्ट्स फैकल्टी से डॉ. अभय सागर मिंज का प्रतिनिधित्व चयन हुआ है. अभय सागर को निर्विरोध चुना गया है. इसकी औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. साइंस फैकल्टी में सीनेट चुनाव के लिए 2 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसी तरह कर्मचारी वर्ग में भी 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में आ रहे हैं. शुक्रवार को नाम वापसी की तिथि तय की गई थी. 8 दिसंबर को मतदान के बाद मतगणना होगी. फिर चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा.

यूजीसी की ओर से संशोधित कैलेंडर जारी

यूजीसी की ओर से विश्वविद्यालयों के लिए संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया गया है. लेकिन इस बार नए सत्र में समय पर सिलेबस पूरा करना रांची विश्वविद्यालय के लिए भी परेशानी भरा होगा. क्योंकि अभी भी पीजी में नामांकन चल रहा है. ऐसे में सत्र में समय पर सिलेबस पूरा करना एक बड़ी चुनौती हो सकती है. यूजीसी के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार स्नातक और स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन के मिड सेमेस्टर की परीक्षाएं जनवरी में आयोजित होंगी. जबकि लास्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 मार्च से 26 मार्च के बीच आयोजित करनी है. सही समय पर सेशन पूरा करना रांची विश्वविद्यालय के लिए कठिन होगा.

आरयू के पत्रकारिता विभाग में नामांकन शुरू

आरयू के पत्रकारिता विभाग में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है. नामांकन का आवेदन फॉर्म प्रोस्पेक्टस, सिलेबस आरयू के पत्रकारिता विभाग के वेबसाइट से विद्यार्थी डाउनलोड कर सकते हैंं. आवेदन फॉर्म का शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 500 और एसटी-एससी वर्ग के लिए 400 रुपये रखे गए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर तक तय की गई है.


आईएमए में कोविड-19 को लेकर वेबिनार का आयोजन

आईएमए रांची के अटल बिहारी बाजपेयी सेंटर फॉर लीडरशिप पॉलिसी एंड गवर्नेंस सेंटर ऑफ टैक्सेशन के तत्वाधान में लीडरशिप बिजनेस डेवलपमेंट इन ए ब्लैकस्वान के तहत कोविड-19 संकट को लेकर एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के संकट और उसके निराकरण को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई. महामारी के दौरान निजी और सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा, ऑक्सीजन के व्यापक उपयोग किया पर चर्चा हुई. इस दौरान कहा गया कि हर किसी को बचाव के साथ ही कोविड-19 से निजात मिल सकती है.


रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के 2 विद्यार्थी एसएसपी से सम्मानित

झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय प्रैक्टिकल पठन-पाठन को लेकर तत्पर है. इसी कड़ी में कोतवाली थाना में विश्वविद्यालय के फॉरेंसिक विभाग के 2 छात्रों ने प्रशिक्षण लिया है. प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने फॉरेंसिक और क्राइम सीन मैनेजमेंट पर आधारित कार्यशाला आयोजित कर सहयोगी विद्यार्थियों को भी जानकारी दी. प्रशिक्षण पूरा होने पर शुक्रवार को रांची एसएसपी की ओर से उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

रांचीः विश्वविद्यालय गठन के बाद डीएसपीएमयू में पहली बार सीनेट का चुनाव हो रहा है. सीनेट के 3 पदों के लिए 8 दिसंबर को वोटिंग होनी है और इसकी तैयारी कर ली गई है.

एक तरफ जहां डीएसपीएमयू के सीनेट को लेकर विधायक सदस्यों को मनोनीत कर लिया गया है. वहीं 8 दिसंबर को मतदान के जरिए शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच से सीनेट सदस्य चुने जाएंगे. 8 दिसंबर को होने वाले मतदान की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गौरतलब है कि विवि गठन के बाद डीएसपीएमयू में पहली बार सीनेट चुनाव कराया जा रहा है.

सीनेट के 3 पदों के लिए 8 दिसंबर को वोटिंग होनी है. आर्ट्स फैकल्टी से डॉ. अभय सागर मिंज का प्रतिनिधित्व चयन हुआ है. अभय सागर को निर्विरोध चुना गया है. इसकी औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. साइंस फैकल्टी में सीनेट चुनाव के लिए 2 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसी तरह कर्मचारी वर्ग में भी 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में आ रहे हैं. शुक्रवार को नाम वापसी की तिथि तय की गई थी. 8 दिसंबर को मतदान के बाद मतगणना होगी. फिर चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा.

यूजीसी की ओर से संशोधित कैलेंडर जारी

यूजीसी की ओर से विश्वविद्यालयों के लिए संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया गया है. लेकिन इस बार नए सत्र में समय पर सिलेबस पूरा करना रांची विश्वविद्यालय के लिए भी परेशानी भरा होगा. क्योंकि अभी भी पीजी में नामांकन चल रहा है. ऐसे में सत्र में समय पर सिलेबस पूरा करना एक बड़ी चुनौती हो सकती है. यूजीसी के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार स्नातक और स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन के मिड सेमेस्टर की परीक्षाएं जनवरी में आयोजित होंगी. जबकि लास्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 मार्च से 26 मार्च के बीच आयोजित करनी है. सही समय पर सेशन पूरा करना रांची विश्वविद्यालय के लिए कठिन होगा.

आरयू के पत्रकारिता विभाग में नामांकन शुरू

आरयू के पत्रकारिता विभाग में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है. नामांकन का आवेदन फॉर्म प्रोस्पेक्टस, सिलेबस आरयू के पत्रकारिता विभाग के वेबसाइट से विद्यार्थी डाउनलोड कर सकते हैंं. आवेदन फॉर्म का शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 500 और एसटी-एससी वर्ग के लिए 400 रुपये रखे गए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर तक तय की गई है.


आईएमए में कोविड-19 को लेकर वेबिनार का आयोजन

आईएमए रांची के अटल बिहारी बाजपेयी सेंटर फॉर लीडरशिप पॉलिसी एंड गवर्नेंस सेंटर ऑफ टैक्सेशन के तत्वाधान में लीडरशिप बिजनेस डेवलपमेंट इन ए ब्लैकस्वान के तहत कोविड-19 संकट को लेकर एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के संकट और उसके निराकरण को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई. महामारी के दौरान निजी और सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा, ऑक्सीजन के व्यापक उपयोग किया पर चर्चा हुई. इस दौरान कहा गया कि हर किसी को बचाव के साथ ही कोविड-19 से निजात मिल सकती है.


रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के 2 विद्यार्थी एसएसपी से सम्मानित

झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय प्रैक्टिकल पठन-पाठन को लेकर तत्पर है. इसी कड़ी में कोतवाली थाना में विश्वविद्यालय के फॉरेंसिक विभाग के 2 छात्रों ने प्रशिक्षण लिया है. प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने फॉरेंसिक और क्राइम सीन मैनेजमेंट पर आधारित कार्यशाला आयोजित कर सहयोगी विद्यार्थियों को भी जानकारी दी. प्रशिक्षण पूरा होने पर शुक्रवार को रांची एसएसपी की ओर से उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.