ETV Bharat / briefs

सांसद से नाराज जनता ने वोट का किया बहिष्कार, कहा- पानी नहीं तो वोट नहीं

झरिया डिगवाडीह के स्थानीय लोगों ने लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. बैनर में लिखा है जल ही जीवन है. पानी नहीं तो वोट नहीं. बैनर तले लोगों ने डिगवाडीह दस नंबर के एसबीआई बैंक के पास नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि धनबाद के सांसद सालों से यहां सुध लेने नहीं आए.

वोट का बहिष्कार
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 1:14 PM IST

झरिया/धनबाद: पानी की भारी किल्लत झेल रहे झरिया डिगवाडीह के लोगों ने अपने जनप्रतिनिधि से नाराज होकर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. वर्तमान सांसद से नाराज लोगों ने बैनर में लिखा है जल ही जीवन है. पानी नहीं तो वोट नहीं.


झरिया डिगवाडीह के स्थानीय लोगों ने लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. बैनर में लिखा है जल ही जीवन है. पानी नहीं तो वोट नहीं. बैनर तले लोगों ने डिगवाडीह दस नंबर के एसबीआई बैंक के पास नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि धनबाद के सांसद सालों से यहां सुध लेने नहीं आए.


उन्होंने कहा कि यहां की जनता को मूलभूत सुविधा से वंचित रखा गया है. कई बार लोगों ने पानी की समस्या को लेकर धनबाद के सांसद से मिले पर आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला. अभी तो गर्मी की शुरुआत है और अभी से यहां की जनता को पानी की किल्लतों से हर दिन रूबरू होना पड़ रहा है. ऐसे में वो लोग इस बार वोट का बहिष्कार करेंगे.

झरिया/धनबाद: पानी की भारी किल्लत झेल रहे झरिया डिगवाडीह के लोगों ने अपने जनप्रतिनिधि से नाराज होकर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. वर्तमान सांसद से नाराज लोगों ने बैनर में लिखा है जल ही जीवन है. पानी नहीं तो वोट नहीं.


झरिया डिगवाडीह के स्थानीय लोगों ने लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. बैनर में लिखा है जल ही जीवन है. पानी नहीं तो वोट नहीं. बैनर तले लोगों ने डिगवाडीह दस नंबर के एसबीआई बैंक के पास नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि धनबाद के सांसद सालों से यहां सुध लेने नहीं आए.


उन्होंने कहा कि यहां की जनता को मूलभूत सुविधा से वंचित रखा गया है. कई बार लोगों ने पानी की समस्या को लेकर धनबाद के सांसद से मिले पर आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला. अभी तो गर्मी की शुरुआत है और अभी से यहां की जनता को पानी की किल्लतों से हर दिन रूबरू होना पड़ रहा है. ऐसे में वो लोग इस बार वोट का बहिष्कार करेंगे.

Intro:अनिल पाण्डेय झरिया
एंकर-- पानी की भारी किल्लत झेल रहे झरिया के डिगवाडीह के लोगो ने अपने जनप्रतिनिधि से नाराज होकर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। वर्तमान सांसद से नाराज होकर बैनर में लिखा है जल ही जीवन हैं। पानी नही तो वोट नही।Body:भीओ 1--झरिया के डिगवाडीह के स्थानीय लोगो ने लोकसभा चुनाव में वोट बहिस्कार करने का निर्णय लिया है बैनर में लिखा है जल ही जीवन है,पानी नही तो वोट नही। बैनर तले लोगो ने डिगवाडीह दस नंबर के एस बी आई बैंक के समीप नारेबाजी की पानी नही तो वोट नही और लोकसभा चुनाव में वोट नही करने का निर्णय लिया, स्थानीय जनता का कहना है कि धनबाद के सांसद वर्षों से यहाँ सुध लेने नही आये ,यहां के जनता को मूल भूत सुबिधा से बंचित रखा गया है ,कई बार लोगो ने पानी की समस्या को लेकर धनबाद के सांसद से मिले पर आस्वाशन के सिवा कुछ भी नही मिला,अभी तो गर्मी की शुरुआत है और अभी से यहां की जनता को पानी की किल्लतों से प्रत्येक दिन रूबरू होना पड रहा है। ऐसे में हमलोगों ने पानी नही तो वोट नही का निर्णय लिया है।
बाइट-- स्थानीयConclusion:बता दे कि झरिया कोयलांचल में ऐसे ही पानी की परेसानी रहती है। ऐसे में एक मात्र विकल्प वाटर बोर्ड से पानी की सफ्लाई नही होती है तो लोगो को पानी के लिए त्राहिमाम करना पड़ता है ऐसे में जनता की नाराजगी जायज है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.