बोकारो: धनबाद एसीबी की टीम ने शनिवार को बोकारो जिला के कसमार प्रखंड अंतर्गत सोनपुरा पंचायत के पंचायत सेवक रामजस चौधरी को सोहेल अख्तर नाम के व्यक्ति से दो हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा है. पंचायत सेवक चौधरी प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित संचिका सरकाने के लिए रिश्वत का दबाव बना रहा था. इस संबंध में सौहेल ने धनबाद एसीबी में मामला दर्ज कराया था. एसीबी ने कई बार इसकी सत्यता का सत्यापन किया और मामला सही पाए जाने पर एसीबी ने जाल बिछा कर इसके ऑपरेशन को मुकम्मल किया.
पंचायत सेवक को उसके बहादुरपुर स्थित आवास से दबोचा गया. टीम उसे गिरफ्तार अपने साथ धनबाद ले गयी है. जहां कागजी कर्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा. टीम में डीएसपी सहित कई इंस्पेक्टर शामिल थे.
ये भी देखें- पलामू: CRPF की टीम एक महीने में पैदल तय करेगी एक करोड़ किलोमीटर का सफर
इस मामले में सोहेल अख्तर ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से पंचायत सेवक के पास दौड़ रहा था लेकिन कोई न कोई बहाना बनाकर टाल जाता था. बाद में सीधे पांच हजार रुपये की मांग करने लगा तब जाकर उसने धनबाद एसीबी से संपर्क कर मामला दर्ज करवाया था. उसी के आधार पर कर्रवाई हुई है.