धनबाद: आदिवासी समाज के लोगों ने जिले के पुटकी में एक प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम कर हेमंत सरकार से सरना धर्म कोड को जल्द से जल्द पारित करने की मांग की. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में सरना धर्म कोड पास कर केंद्र सरकार को भेजे जाने की मांग आदिवासी समुदाय ने की है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः नक्सलियों ने चिपकाए पोस्टर, ऑपरेशन ग्रीन हंट का किया विरोध
कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के पुरुष, महिला और बच्चे हाथों में तख्ती लिए सड़क पर जुलूस की शक्ल में निकलकर अपनी मांगो को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की. मीडिया से बात करते हुए आदिवासी समाज के लोगों ने हेमंत सरकार पर विश्वास जताते हुए कहा कि अब तक उनके आदिवासी समाज को अलग-अलग धर्मों से ही जाना जाता रहा है.
आदिवासी समुदाय के लोगों ने कहा कि उन्हें अब तक धार्मिक पहचान नहीं मिल सकी है. उन्होंने सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन से आग्रह करते हुए कहा कि हेमंत सरकार इस बार की मानसून सत्र में उनकी मांगों पर विचार करते हुए सरना कोड को विधानसभा से पास कर केंद्र सरकार को भेजे और उसके बाद जनगणना कराया जाए.