रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार किया गया है. पहले तो शव को जानवरों की तरह रिक्शे पर लादकर रिम्स लाया गया उसके बाद रिक्शा चालक बीच सड़क पर शव को छोड़कर शराब पीने बैठ गया.
दरअसल, सोमवार को सिल्ली में नारायण सोनार नाम के शख्स की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. मौत के बाद स्थानीय लोग और रेल प्रशासन ने शव को रांची जंक्शन भेज दिया. उसके बाद रांची जंक्शन में रेलवे विभाग ने मानवता को शर्मसार करते हुए मृतक के शव को रिम्स में पोस्टमार्टम के लिए एक रिक्शे पर जानवर की तरह ही भेज दिया.
रिक्शेवाले ने भी किया मानवता को शर्मसार
रिक्शेवाले ने भी मानवता को और भी ज्यादा शर्मसार करते हुए शव को बीच रास्ते में छोड़ शराब पीना शुरू कर दिया और तब तक मृतक की शव यू ही आधे घंटे तक सड़क पर पड़ी रही. मृतक के परिजन ने अपनी गरीबी की मजबूरी बताते हुए कहा कि उनके पास गाड़ी करने के लिए पैसे नहीं थे. इसीलिए वो लोग रेल प्रशासन पर निर्भर थे. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन शव को ले जाने के लिए लगभग एक हजार रुपए मुहैया कराया था, लेकिन पैसे के बंदरबांट और कमीशन खोरी के कारण शव को जानवरों की तरह रिक्शा पर ही लादकर लाया गया.