ETV Bharat / briefs

शर्मसार! रेलवे ने पोस्टमार्टम के लिए रिक्शे पर भेजा शव, बीच सड़क पर छोड़ शराब पीने बैठ गया रिक्शाचालक - झारखंड सरकार

सोमवार को सिल्ली में नारायण सोनार नाम के शख्स की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. मौत के बाद स्थानीय लोग और रेल प्रशासन ने शव को रांची जंक्शन भेज दिया. उसके बाद रांची जंक्शन में रेलवे विभाग ने मानवता को शर्मसार करते हुए मृतक के शव को रिम्स में पोस्टमार्टम के लिए एक रिक्शे पर जानवर की तरह ही भेज दिया.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 10:21 AM IST

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार किया गया है. पहले तो शव को जानवरों की तरह रिक्शे पर लादकर रिम्स लाया गया उसके बाद रिक्शा चालक बीच सड़क पर शव को छोड़कर शराब पीने बैठ गया.

जानकारी देते परिजन और रिक्शा चालक


दरअसल, सोमवार को सिल्ली में नारायण सोनार नाम के शख्स की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. मौत के बाद स्थानीय लोग और रेल प्रशासन ने शव को रांची जंक्शन भेज दिया. उसके बाद रांची जंक्शन में रेलवे विभाग ने मानवता को शर्मसार करते हुए मृतक के शव को रिम्स में पोस्टमार्टम के लिए एक रिक्शे पर जानवर की तरह ही भेज दिया.


रिक्शेवाले ने भी किया मानवता को शर्मसार
रिक्शेवाले ने भी मानवता को और भी ज्यादा शर्मसार करते हुए शव को बीच रास्ते में छोड़ शराब पीना शुरू कर दिया और तब तक मृतक की शव यू ही आधे घंटे तक सड़क पर पड़ी रही. मृतक के परिजन ने अपनी गरीबी की मजबूरी बताते हुए कहा कि उनके पास गाड़ी करने के लिए पैसे नहीं थे. इसीलिए वो लोग रेल प्रशासन पर निर्भर थे. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन शव को ले जाने के लिए लगभग एक हजार रुपए मुहैया कराया था, लेकिन पैसे के बंदरबांट और कमीशन खोरी के कारण शव को जानवरों की तरह रिक्शा पर ही लादकर लाया गया.

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार किया गया है. पहले तो शव को जानवरों की तरह रिक्शे पर लादकर रिम्स लाया गया उसके बाद रिक्शा चालक बीच सड़क पर शव को छोड़कर शराब पीने बैठ गया.

जानकारी देते परिजन और रिक्शा चालक


दरअसल, सोमवार को सिल्ली में नारायण सोनार नाम के शख्स की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. मौत के बाद स्थानीय लोग और रेल प्रशासन ने शव को रांची जंक्शन भेज दिया. उसके बाद रांची जंक्शन में रेलवे विभाग ने मानवता को शर्मसार करते हुए मृतक के शव को रिम्स में पोस्टमार्टम के लिए एक रिक्शे पर जानवर की तरह ही भेज दिया.


रिक्शेवाले ने भी किया मानवता को शर्मसार
रिक्शेवाले ने भी मानवता को और भी ज्यादा शर्मसार करते हुए शव को बीच रास्ते में छोड़ शराब पीना शुरू कर दिया और तब तक मृतक की शव यू ही आधे घंटे तक सड़क पर पड़ी रही. मृतक के परिजन ने अपनी गरीबी की मजबूरी बताते हुए कहा कि उनके पास गाड़ी करने के लिए पैसे नहीं थे. इसीलिए वो लोग रेल प्रशासन पर निर्भर थे. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन शव को ले जाने के लिए लगभग एक हजार रुपए मुहैया कराया था, लेकिन पैसे के बंदरबांट और कमीशन खोरी के कारण शव को जानवरों की तरह रिक्शा पर ही लादकर लाया गया.

Intro:Ranchi
Hitesh
Note- शराब पीते विज़ुअल में वाइन पीते विज़ुअल लिखा हुआ है, कृपया कर देख लें।

राज्य के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज और अस्पताल मैं एक बार फिर से मानवता को शर्मसार किया गया है।

दरअसल आज दोपहर सिल्ली में नारायण सोनार नामक शख्स की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। जिसे मौत के बाद स्थानीय लोग और रेल प्रशासन ने रांची जंक्शन भेज दिया।
उसके बाद रांची जंक्शन में रेलवे विभाग ने मानवता को शर्मसार करते हुए मृतक के शव को रिम्स में पोस्टमार्टम के लिए एक रिक्शे पर जानवर की तरह ही भेज दिया।Body:हमने जब उस रिक्शा वाले से पूछा तो उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों जीआरपी के द्वारा मुझे यह शव रिम्स के पोस्टमार्टम रूम पहुंचाने के लिए कहा गया वहीं रिक्शेवाले ने भी शव को रिक्शे पर जानवर की तरह लादकर रिम्स के पोस्टमार्टम रूम पर पहुंचा दिया।
उससे पहले रिक्शेवाले ने भी मानवता को और भी ज्यादा शर्मसार करते हुए शव को बीच रास्ते में छोड़ शराब पीना शुरू कर दिया और तब तक मृतक की शव यू ही आधे घंटे तक सड़क पर पड़ी रही।Conclusion:हमने जब इसको लेकर मृतक के परिजन से पूछा तो उन्होंने अपनी गरीबी की मजबूरी बताते हुए कहा कि हमारे पास गाड़ी करने के पैसे नहीं थे इसीलिए हम लोग रेल प्रशासन पर निर्भर थे।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन शव को ले जाने के के लिए लगभग ₹1000 मुहैया कराई थी लेकिन पैसे के बंदरबांट और कमीशन खोरी के कारण शव को जानवरों की तरह रिक्शा पर ही लादकर लाया गया जो निश्चित रूप से रेलवे प्रशासन के इस रवैया से मानवता शर्मसार होती है।

जिस प्रकार से शव को जानवरों की तरह ले जाया जा रहा है ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि रेलवे और रिम्स निश्चित रूप से मानवता को शर्मसार कर रही है और स्वास्थ्य विभाग एवं रेलवे विभाग के कार्यशैली पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है।
बाइट- मृतक के परिजन।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.