रांची: प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि वर्तमान सरकार सिर्फ उद्घाटन करने वाली सरकार बनकर रह गई है. कार्य पूरा होने से पहले योजनाओं का उद्घाटन कर दिया जाता है और फिर कार्य पूरा होने के बाद दोबारा उद्घाटन किए जाते हैं. कांग्रेस ने बड़ा तालाब स्थित स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की योजना के पूरा नहीं होने को लेकर कहा है कि रघुवर सरकार युवाओं के प्रेरणा रहे स्वामी विवेकानंद का अपमान कर रही है.
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की देश की सबसे ऊंची प्रतिमा का हुआ उद्घाटन
इसी वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर राजधानी के बड़ा तालाब में स्वामी विवेकानंद की देश की सबसे ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथों किया गया था. जिसके बाद जल्द ही बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण और टापू पर स्थापित प्रतिमा के आसपास योजना के तहत बनाए जाने वाले स्ट्रक्चर को पूरा करने के दावे किए गए थे, लेकिन अब तक स्ट्रक्चर पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाया है. आम लोगों के लिए नहीं खोला जा सका है. हाल ही में नवनिर्वाचित रांची सांसद संजय सेठ ने भी बड़ा तलाब का भ्रमण कर जल्द कार्य को पूरा करने के निर्देश जारी किए थे. लेकिन कार्य अभी भी अधूरे पड़े हुए हैं.
कांग्रेस का रघुवर सरकार पर हमला
इसको लेकर विपक्ष की कांग्रेस पार्टी ने रघुवर सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार की हमेशा से शहीदों का अपमान करना लक्ष्य रहा है. स्वामी विवेकानंद जो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं, उनका भी रघुवर सरकार ने अपमान किया है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि सरकार सिर्फ उद्घाटन की सरकार बन कर रह गई है. इससे पहले पहाड़ी मंदिर में विश्व के सबसे ऊंचे तिरंगे की स्थापना की गई. लेकिन आज तक उस पर तिरंगा नहीं लग पाया. वहीं, पिछले दिनों भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा और गढ़वा में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को ध्वस्त किए जाने की घटना ने यह साफ जाहिर कर दिया है कि बीजेपी सरकार शहीदों का अपमान कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार बिना कार्य पूरा हुए उद्घाटन कर देती है. जिसका यह नतीजा होता है और दोबारा सरकार को उद्घाटन करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-जानिए झारखंड मॉब लिंचिंग के 11 आरोपी कौन हैं, किस पार्टी से है कनेक्शन
विपक्षी राजनीतिक दलों की है नकारात्मक सोच
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने विपक्षी राजनीतिक दलों को नकारात्मक सोच वाली बताते हुए कहा है कि रघुवर सरकार कम से कम उद्घाटन तो कर रही है. जबकि इससे पहले की सरकारों ने अपने कार्यकाल में उद्घाटन तक का कार्य भी नहीं किया था. उन्होंने कहा कि सरकार बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को लेकर बनाई गई योजना के लिए सजग है और जल्द ही इसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. बीजेपी भी इसके लिए लगातार प्रयासरत है और बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द पूरा करते हुए आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
बता दें कि बड़ा तलाब में स्थापित प्रतिमा देश की सबसे ऊंची प्रतिमा है. जिसे बनाने में 1 साल का समय लगा और इसमें 6 टन कांसा और 2 टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है. यह कुल 8 टन की प्रतिमा है. जिसे मूर्तिकार अनिल राम सुतार ने बनाया है. इसे तीन खंडों में बनाकर नोएडा से रांची लाया गया था और इसी वर्ष युवा दिवस के मौके पर स्थापित की गई थी. प्रतिमा को बनाने में करीब 50 कारीगरों ने काम किया है. जिसकी लागत लगभग 2 करोड़ 40 लाख आई है.