लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के लुकोईया मोड़ के पास यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से बिहार के गया जा रही थी. इस घटना में बस में सवार लगभग 10 यात्री घायल हो गए. इनमें से तीन यात्रियों को प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.
दरअसल, रायगढ़ से चल कर गया तक जाने वाली यात्री बस जैसे ही चंदवा थाना क्षेत्र के लुकिया मोड़ के पास घाटी में पहुंची वैसे ही असंतुलित होकर बस पलट गई. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना चंदवा पुलिस को भी दे दी. पुलिस ने घायलों को चंदवा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को रेफर कर दिया गया.
घायलों में पंकज सिंह, तबरेज आलम, तुलसी राणा, जेबा परवीन, शिवम कुमार, दीपा कुमारी, ललिता देवी, शारदा देवी समेत अन्य लोग शामिल हैं. इस संबंध में घायल विमलेश कुमार ने बताया कि घाटी में संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना घटी. उसने कहा कि यदि बस पेड़ की ओट से नहीं रूकती तो और बड़ी घटना हो सकती थी.