जमशेदपुर: गलवान घाटी में चीन के किए गए वार को लेकर देश भर में रोष व्याप्त है. जिले में भारतीय जन मोर्चा लक्ष्मीनगर मंडल ने घाटी में शहदों के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर विरोध जताया.
चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन
लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा पर चीन के कायरतापूर्ण हमले पर देशवासी आक्रोशित हैं. इसी के तहत जमशेदपुर में भारतीय जन मोर्चा लक्ष्मीनगर मंडल की तरफ से जम्को चैक पर मंडल संयोजक विनोद राय के नेतृत्व में शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया. साथ चीन के राष्ट्रपति शी जीनपिंग का पुतला दहन कर भाजमो कार्यकर्ताओं ने चीन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है.
ये नेता रहे मौजूद
मौके पर भारतीय जन मोर्चा के जिला संयोजक राम नारायण शर्मा, कोलहान संयोजक संजीव आचार्य, विजय सिंह, पिंटू, नवीन, अमरेश, राजू, बलदेव, सबिता, बीता, चंपा, रीना, अर्चना, कविता देवी, मुन्ना देवी, पदमा, मोती, मंजू सभी कार्यकता उपस्थित रहें.