बगोदर, गिरिडीह: जिले में इन दिनों चोर-उच्चके सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में चोरों ने सोमवार को रात में बिरनी थाना क्षेत्र में बैंक को निशाना बनाया. हालांकि चोरों का यह प्रयास असफल रहा और बैंक से किसी प्रकार की कोई सामग्री की चोरी नहीं हुई. वहीं चोरी की घटना में असफल होने पर बैंक के कुछ सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
बैंक ऑफ इंडिया शाखा में चोरी की घटना
मामला जिले के बिरनी थाना क्षेत्र का है, जहां द्वारपहरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में चोरी की घटना की सूचना पर मंगलवार को बिरनी पुलिसघटना का जायजा लेने के लिए पहुंची. बैंक परिसर की टूटी हुई खिड़की को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि खिड़की को तोड़कर चोरों ने बैंक में प्रवेश किया होगा.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः अधेड़ ने शराब खरीदने के लिए पैसा न मिलने पर खाया कीटनाशक, हुई मौत
लॉकर तोड़ने में असफल
चोरों ने बैंक के लॉकर को तोड़ने की कोशिश की थी, मगर इसमें सफल न होने पर प्रिंटर मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया. चोरों ने बैंक से किसी तरह की कोई सामग्री नहीं ली. बैंक को निशाना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.