रांचीः राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने एसोचैम की ओर से आयोजित स्किल एंड वोकेशनल ट्रेनिंग अवार्ड कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान राज्यपाल ने इस ट्रेनिंग आवर्ड कार्यक्रम को सराहनीय बताया. राज्यपाल और एसोचैम के पदाधिकारियों के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए यह कार्यक्रम आयोजित हुआ.
ये भी पढ़ें-सुशांत केस : ड्रग्स मामले में एनसीबी ने राहिल विश्राम को किया गिरफ्तार
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि पूरा विश्व नोबेल कोरोना वायरस से परेशान है. भारत भी इस चुनौती का सामना कर रहा है. हमारे वैज्ञानिक भी वैक्सीन के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, आशा है कि शीघ्र ही वे वैक्सीन बना लेंगे.
उन्होंने कहा कि एसोचैम की ओर से आयोजित ट्रेनिंग अवार्ड जैसे कार्यक्रम के आयोजन से लोगों में प्रतियोगिता की भावना विकसित होती है और उसमें कला हुनर और प्रखर स्किल डेवलप होता है. भारत में हुनरमंदों की कमी नहीं है. वह मशीनरी काम, हथकरघा, अगरबत्ती निर्माण, बांस आधारित उद्योग फूड प्रोडक्ट जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निपुण हैं, आवश्यकता है उन्हें और प्रोत्साहित करने की. मजदूरों को प्रशिक्षित करने और उनके कौशल के अनुसार उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए कौशल विकास की भूमिका महत्वपूर्ण है.
राज्यपाल ने कहा कि एसोचैम की ओर से आयोजित स्किल एंड वोकेशनल ट्रेनिंग अवार्ड कार्यक्रम युवाओं के लिए बेहतर साबित होगी. इसके लिए राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने एसोचैम के पदाधिकारियों को कार्यक्रम को लेकर शुभकामनाएं भी दी है.