रांचीः झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय, उनकी पत्नी डॉ. पूनम पांडेय और बेटे शुभांकन के खिलाफ रांची के महिला थाने में उनकी बहू ने उन पर दर्ज दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. मामले को संज्ञान में लेते हुए रांची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामले में पूर्व डीजीपी सहित नामजद आरोपियों को पुलिस नोटिस भेजेगी.
पुलिस नामजद आरोपियों को नोटिस भेजेगी
पूर्व डीजीपी के बेटे शुभांकन की पत्नी रेखा मिश्रा ने एफआईआर में बताया है कि तीन साल पहले उसकी शादी पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीके पांडेय के बेटे शुभांकन से हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर पति, सास और ससुर ताना देने लगे थे. साथ ही उसने बताया कि उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जाता था. प्रताड़ना जब हद से ज्यादा हो गई तो वह अपने मायके में रहने लगी और शनिवार को महिला थाने पहुंचकर उसने अपने ससुर डीजीपी डीके पांडेय, सास डॉ पूनम पांडेय और पति शुभांकन को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस नामजद आरोपियों को नोटिस भेजेगी, जिसमें उन्हें अपना पक्ष रखना होगा और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की हत्या, ससुर गिरफ्तार
पीड़िता बोली पति समलैंगिक है
पूर्व डीजीपी की बहू रेखा मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उसका पति शुभांकन पांडेय समलैंगिक है. जब उसने अपने ससुर पूर्व डीजीपी डीके पांडेय और सास डॉक्टर पूनम पांडेय को इसकी जानकारी दी तो उन लोगों ने मुंह बंद रखने के लिए कहा. परेशान होकर रेखा आत्महत्या तक करने की सोचने लगी थी. बता दें कि रेखा मिश्रा भाजपा नेता गणेश मिश्रा की बेटी है. दो दिन पहले गणेश मिश्रा अपनी बेटी से कोतवाली डीएसपी से मिलने गए थे. इसके बाद शनिवार को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई.