धनबाद: कोयलांचल धनबाद को देश की कोयला राजधानी कहा जाता है और इसी काली कमाई को लेकर अपने वर्चस्व को स्थापित करने के लिए खासकर झारिया इलाके में बराबर जंग देखने को मिलती रहती है. फिर से एक बार सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थक आमने-सामने हुए. जिसमें जमकर हंगामा हुआ और गोलीबारी की भी जानकारी सामने आ रही है. हालांकि, गोलीबारी की पुष्टि धनबाद एसएसपी ने नहीं की है.
सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थक आमने-सामने
बता दें कि कोयलांचल धनबाद को देश की कोयला राजधानी कहा जाता है और कोयले की काली कमाई को लेकर कोयलांचल धनबाद के विभिन्न कोलियरी इलाकों में बराबर ही वर्चस्व की जंग देखने को मिलती है. चाहे वह झरिया, बाघमारा,निरसा क्षेत्र का इलाका हो, लेकिन झरिया इलाके में यह जंग अक्सर देखने को मिल जाता है. ऐसा ही नजारा फिर से एक बार झरिया इलाके में देखने को मिला. जहां पर सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थक आमने-सामने हो गए और जमकर हंगामा हुआ.
चले लाठी-डंडे, तीर-धनुष
झरिया इलाके के तिसरा थाना क्षेत्र में वर्चस्व की जंग को लेकर दो गुट आमने-सामने हो गए और वहां पर जमकर लाठी-डंडे, तीर-धनुष और साथ ही गोलीबारी की भी जानकारी मिल रही है. लेकिन धनबाद पुलिस के अनुसार गोलीबारी की घटना नहीं हुई है. धनबाद एसएसपी ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है, दो गुट आपस में भिड़े हैं. पूरे मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है. इस पूरे घटना में एक एएसआई की भी चोटिल होने की जानकारी सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें- प्रेमी से शादी करने आई प्रेमिका निकली कोरोना पॉजिटिव, अब चल रहा इलाज
पुलिस छावनी में तब्दील
पूरे मामले में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिसमें 1 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. वहीं, पुलिस ने 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया है और की बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है. घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
ये भी पढ़ें- रांची: सीआईडी मुख्यालय में कोरोना संक्रमण का खतरा, सारे कर्मियों ने करायी जांच
कुछ दिन पहले भी वारदात
वहीं, बीते कुछ ही दिनों पहले सिंदरी इलाके में भी सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थक दोनों आपस में भिड़ गए थे. ऐसे में जिले में बड़ी घटना कभी भी घट सकती है. जिस पर जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है. फिलहाल पूरे मामले की जांच में धनबाद पुलिस जुटी हुई है.