रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया है. बुधवार को महेंद्र सिंह धोनी ने कोरोना रिपोर्ट के लिए गुरुनानक अस्पताल में सैंपल दिया था. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद धोनी आईपीएल टूर्नामेंट में अब हिस्सा ले सकेंगे.
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही क्रिकेट के पिच पर दिखेंगे. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होने वाला है. इसे लेकर महेंद्र सिंह धोनी तैयारियों में जुट गए हैं. शुरुआती ट्रेनिंग कैंप के लिए माही जल्द ही चेन्नई के लिए रवाना होंगे. इससे पहले कोविड-19 के गाइडलाइन का तमाम प्रोटोकॉल को माही फॉलो कर रहे हैं, साथ ही धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में प्रैक्टिस भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना संक्रमित
तीन बार के आईपीएल की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल अपने गृह नगरी रांची में हैं. कैंप के लिए माही जल्द ही चेन्नई के लिए रवाना होंगे और अपने सहयोगी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेंगे. जानकारी मिल रही है कि 15 अगस्त से सीएसके चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में फिटनेस कैंप शुरू करने की तैयारी है. 5 दिन के इस कैंप में खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म पर खास नजर रहेगी.