ETV Bharat / bharat

लोकसभा में मनसुख मंडाविया बोले- कोरोना के केसों को देखते हुए सरकार अलर्ट पर

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. कोविड नियंत्रण के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. लोकसभा में बोलते हुए मंडाविया ने कहा कि हालात को देखते हुए एडवाइजरी जारी की जाएगी. इस बीच अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा संघर्ष पर चर्चा की मांग कर रहे कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष के लगातार हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही बिना किसी कामकाज के दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई

Etv Bharat winter session 2022
Etv Bharat चीन के साथ स्थिति पर चर्चा को स्थगन प्रस्ताव नोटिस
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 11:03 AM IST

Updated : Dec 22, 2022, 7:53 PM IST

नई दिल्ली: शीतकालीन सत्र 2022 में लगातार हंगामा हो रहा है. विपक्षी दल अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों से झड़प मामले को लेकर हमलावर हैं. वे सरकार से इस मुद्दे पर जवाब मांग रहे हैं. आज भी सदन में हंगामा हुआ. विपक्षी दलों के नेताओं ने आज सुबह 10 बजे संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ रणनीति पर चर्चा करने के लिए बैठक की.

हंगामे के बीच सदन दिनभर के लिए स्थगित - लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे जब फिर से शुरू हुई, तो कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी सदस्यों ने फिर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदन में उपस्थिति की मांग करते हुए सदन के वेल में प्रवेश किया. हंगामे और नारेबाजी के बीच आसन पर मौजूद रमा देवी ने सदन की कार्यवाही शाम साढ़े चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी. शाम 4.30 बजे जब निचला सदन फिर से शुरू हुआ, तो विपक्षी सदस्यों ने विरोध और नारेबाजी फिर से शुरू कर दी. जहां कांग्रेस और द्रमुक के सदस्य वेल में आ गए, वहीं राकांपा, जद-यू और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य अपनी सीटों के पास खड़े हो गए.

विपक्षी सदस्यों ने प्रधानमंत्री की सदन में उपस्थिति की मांग करते हुए नारेबाजी की और भारत-चीन सीमा संघर्ष मुद्दे पर चर्चा कराने का आह्वान किया. हंगामे के बीच ही वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने सदन में जन विश्वास संशोधन विधेयक 2022 पेश किया. उन्होंने तुरंत विधेयक को संयुक्त संसदीय पैनल के पास भेज दिया. इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले, सुबह में भारत-चीन सीमा संघर्ष के मुद्दे पर चर्चा नहीं कराए जाने के विपक्ष के लगातार विरोध के कारण प्रश्नकाल और शून्यकाल दोनों में कोई कामकाज नहीं हो सका.

कोविड प्रोटोकॉल पर मनसुख मंडाविया -लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे फिर शुरू हुई. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना का असर कई देशों पर पड़ रहा है. मंडाविया ने कहा कि भारत में अभी इसका कम असर है. चीन, जापान समेत कई देशों में मौतों का आंकड़ा बहुत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि भारत में रिकॉर्ड स्तर पर टीकाकरण हुआ है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. कोविड नियंत्रण के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. लोकसभा में बोलते हुए मंडाविया ने कहा कि हालात को देखते हुए एडवाइजरी जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रैंडम सैंपलिंग यानी रैंडम जांच शुरू हो चुकी है.

  • We are keeping an eye on the global covid situation & are taking steps accordingly. States are advised to increase genome-sequencing to timely identify the new variant of Covid-19: Union Health minister Mansukh Mandaviya in LS pic.twitter.com/bNxwIqLqVs

    — ANI (@ANI) December 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा की कार्यवाही फिर स्थगित - विपक्षी सांसदों के हंगामें के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

संसद में मास्क पहनना हुआ जरूरी - लोकसभा अध्यक्ष ने लोकसभा के सदन में प्रवेश कर रहे सभी सांसदों मंत्रियों और अधिकारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया. आज जो भी सांसद बिना मास्क पहने अंदर जा रहे थे उन्हें मास्क दिया जा रहा था. इसके अलावा राज्यसभा में भी तमाम सांसद मास्क पहने हुए नजर आए. सभापति भी मास्क पहने हुए हैं.

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित - लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.

उठाते रहेंगे जनता की आवाज - कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में आगे की रणनीति तय करने के लिए बृहस्पतिवार को बैठक की और इस बात पर जोर दिया कि वे चीन के साथ सीमा मुद्दे को लेकर तनाव एवं जनता से जुड़े अन्य मुद्दों को दोनों सदनों में उठाते रहेंगे और सरकार से जवाब मांगते रहेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष तथा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई इस बैठक में खरगे के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, द्रमुक नेता टीआर बालू, शिवसेना के संजय राउत और कुछ अन्य नेता शामिल हुए.

  • Opposition parties' floor leaders to meet in LoP Mallikarjun Kharge’s chamber in Parliament at 10 AM today to discuss strategy.

    — ANI (@ANI) December 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खड़गे ने किया ट्वीट - बैठक के बाद खड़गे ने ट्वीट किया, मोदी सरकार सदन में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कराने से इनकार कर रही है, लेकिन हम जनता की आवाज उठाते रहेंगे. समान विचार वाले दलों ने सदन के भीतर की रणनीति को लेकर चर्चा की. सूत्रों ने बताया कि बैठक में नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि वे चीन के साथ तनाव, महंगाई और अन्य मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगते रहेंगे. विपक्षी दल सात दिसंबर से आरंभ हुए संसद के शीतकालीन सत्र में चीन के मुद्दे पर चर्चा की मांग लगातार कर रहे हैं. दोनों सदनों में कई सांसदों ने कार्यास्थगन प्रस्ताव के नोटिस भी दिए. इसी मुद्दे पर दोनों सदनों में चर्चा की मांग करते हुए विपक्षी दलों के नेताओं ने बुधवार को संसद परिसर में पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी की अगुवाई में प्रदर्शन भी किया था.

नई दिल्ली: शीतकालीन सत्र 2022 में लगातार हंगामा हो रहा है. विपक्षी दल अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों से झड़प मामले को लेकर हमलावर हैं. वे सरकार से इस मुद्दे पर जवाब मांग रहे हैं. आज भी सदन में हंगामा हुआ. विपक्षी दलों के नेताओं ने आज सुबह 10 बजे संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ रणनीति पर चर्चा करने के लिए बैठक की.

हंगामे के बीच सदन दिनभर के लिए स्थगित - लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे जब फिर से शुरू हुई, तो कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी सदस्यों ने फिर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदन में उपस्थिति की मांग करते हुए सदन के वेल में प्रवेश किया. हंगामे और नारेबाजी के बीच आसन पर मौजूद रमा देवी ने सदन की कार्यवाही शाम साढ़े चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी. शाम 4.30 बजे जब निचला सदन फिर से शुरू हुआ, तो विपक्षी सदस्यों ने विरोध और नारेबाजी फिर से शुरू कर दी. जहां कांग्रेस और द्रमुक के सदस्य वेल में आ गए, वहीं राकांपा, जद-यू और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य अपनी सीटों के पास खड़े हो गए.

विपक्षी सदस्यों ने प्रधानमंत्री की सदन में उपस्थिति की मांग करते हुए नारेबाजी की और भारत-चीन सीमा संघर्ष मुद्दे पर चर्चा कराने का आह्वान किया. हंगामे के बीच ही वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने सदन में जन विश्वास संशोधन विधेयक 2022 पेश किया. उन्होंने तुरंत विधेयक को संयुक्त संसदीय पैनल के पास भेज दिया. इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले, सुबह में भारत-चीन सीमा संघर्ष के मुद्दे पर चर्चा नहीं कराए जाने के विपक्ष के लगातार विरोध के कारण प्रश्नकाल और शून्यकाल दोनों में कोई कामकाज नहीं हो सका.

कोविड प्रोटोकॉल पर मनसुख मंडाविया -लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे फिर शुरू हुई. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना का असर कई देशों पर पड़ रहा है. मंडाविया ने कहा कि भारत में अभी इसका कम असर है. चीन, जापान समेत कई देशों में मौतों का आंकड़ा बहुत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि भारत में रिकॉर्ड स्तर पर टीकाकरण हुआ है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. कोविड नियंत्रण के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. लोकसभा में बोलते हुए मंडाविया ने कहा कि हालात को देखते हुए एडवाइजरी जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रैंडम सैंपलिंग यानी रैंडम जांच शुरू हो चुकी है.

  • We are keeping an eye on the global covid situation & are taking steps accordingly. States are advised to increase genome-sequencing to timely identify the new variant of Covid-19: Union Health minister Mansukh Mandaviya in LS pic.twitter.com/bNxwIqLqVs

    — ANI (@ANI) December 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा की कार्यवाही फिर स्थगित - विपक्षी सांसदों के हंगामें के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

संसद में मास्क पहनना हुआ जरूरी - लोकसभा अध्यक्ष ने लोकसभा के सदन में प्रवेश कर रहे सभी सांसदों मंत्रियों और अधिकारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया. आज जो भी सांसद बिना मास्क पहने अंदर जा रहे थे उन्हें मास्क दिया जा रहा था. इसके अलावा राज्यसभा में भी तमाम सांसद मास्क पहने हुए नजर आए. सभापति भी मास्क पहने हुए हैं.

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित - लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.

उठाते रहेंगे जनता की आवाज - कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में आगे की रणनीति तय करने के लिए बृहस्पतिवार को बैठक की और इस बात पर जोर दिया कि वे चीन के साथ सीमा मुद्दे को लेकर तनाव एवं जनता से जुड़े अन्य मुद्दों को दोनों सदनों में उठाते रहेंगे और सरकार से जवाब मांगते रहेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष तथा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई इस बैठक में खरगे के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, द्रमुक नेता टीआर बालू, शिवसेना के संजय राउत और कुछ अन्य नेता शामिल हुए.

  • Opposition parties' floor leaders to meet in LoP Mallikarjun Kharge’s chamber in Parliament at 10 AM today to discuss strategy.

    — ANI (@ANI) December 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खड़गे ने किया ट्वीट - बैठक के बाद खड़गे ने ट्वीट किया, मोदी सरकार सदन में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कराने से इनकार कर रही है, लेकिन हम जनता की आवाज उठाते रहेंगे. समान विचार वाले दलों ने सदन के भीतर की रणनीति को लेकर चर्चा की. सूत्रों ने बताया कि बैठक में नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि वे चीन के साथ तनाव, महंगाई और अन्य मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगते रहेंगे. विपक्षी दल सात दिसंबर से आरंभ हुए संसद के शीतकालीन सत्र में चीन के मुद्दे पर चर्चा की मांग लगातार कर रहे हैं. दोनों सदनों में कई सांसदों ने कार्यास्थगन प्रस्ताव के नोटिस भी दिए. इसी मुद्दे पर दोनों सदनों में चर्चा की मांग करते हुए विपक्षी दलों के नेताओं ने बुधवार को संसद परिसर में पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी की अगुवाई में प्रदर्शन भी किया था.

Last Updated : Dec 22, 2022, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.