रांचीः झारखंड में हाथी काफी पाए जाते हैं. प्रदेश के कई वन क्षेत्रों में हाथियों का विचरण होता है. लेकिन हाल के दिनों में जंगली हाथी रिहायशी इलाकों में भी घूमते नजर आ रहे हैं. कई बार भोजन की तलाश में वो गांव में खूब उत्पात मचाते हैं. कई जिला जंगली हाथियों के आतंक से परेशान है. लेकिन कई बार हाथी भी हादसे का शिकार होते हैं. इस बार रांची जिला के बेड़ो में एक जंगली हाथी मृत अवस्था में पाया गया.
इसे भी पढ़ें- पांच महीने में खूंटी वन प्रमंडल में 4 हाथियों की मौत, लापरवाही को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ एफआईआर
नगड़ी थाना क्षेत्र में जंगली हाथी का शव पाये जाने से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है. ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी है. जानकारी के अनुसार नगड़ी में हरही गांव के पास हरही-पुरियो जाने वाली सड़क किनारे मकई के खेत में एक जंगली हाथी मृत अवस्था में पाया गया. वहां मौजूद लोगों के द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी है.
नगड़ी में हाथी की मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही ग्रामीणों के बीच कई तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जंगली हाथी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था. इतना ही नहीं वो अपने झुंड से बिछड़ गया था और जंगली इलाकों में अकेले ही कई दिनों से विचरण कर रहा था. ग्रामीणों की मानें तो बीमारी में ही इसने दम तोड़ दिया होगा.
हालांकि वन विभाग की टीम आने के बाद ही स्थिति कुछ स्पष्ट हो पाएगी. क्योंकि वन विभाग के साथ आई पशु चिकित्सकों की मेडिकल टीम द्वारा मौके पर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. जिससे जंगली हाथी की मौत की असली वजह सामने आ पाएगी. फिलहाल इस हाथी की मौत को लेकर लोगों के बीच कई सवाल जन्म ले रहे हैं.