लखनऊ: लखनऊ में कैंट क्षेत्र के दिलकुशा गार्डन की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. जहां मलबे के नीचे दबने से 9 लोगों की मौत हो गई तो कई लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर दिया है. राहत एवं बचाव को तेजी देने के लिए दिलकुशा में एनडीआरएफ को बुलाया गया है.
हादसे को संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है और मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की राहत राशि देने के भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही घायलों को मुफ्त इलाज का निर्देश भी सीएम योगी ने दिया है.
डीएम ने मौके पर जाकर लिया जायजा: कैंट स्थित दिलकुशा में दीवार गिरने की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार कैंट स्थित दिलकुशा पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना कल रात से हो रही बारिश के कारण दीवार गिरने से हुई. दो घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने दोनों को खतरे के बाहर बताया गया है.
डीएम घायलों से अस्पताल में मिले: जिलाधिकारी ने सिविल हास्पिटल पहुंच कर घायलों का हाल-चाल लिया. जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में मृत लोगों के परिजनों को आपदा राहत के अंतर्गत मुख्यमंत्री की ओर से 4-4 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी.
लखनऊ में हेल्पलाइन नंबर भी जारी: यूपी में भारी बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं से आफत आ गई है. बारिश से दिक्कत के मद्देनजर लोगों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. टोल फ्री नंबर 1533 एमरजेंसी सहायता के लिए उपलब्ध है, जबकि 9151055671/9151055672/9151055673 इन नंबरों के माध्यम से फोन करके तत्काल मदद ली जा सकती है. लखनऊ मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने समस्त जनपद वासियों से की अपील है और कहा है कि लखनऊ शहर में भारी वर्षा के कारण कहीं भी कोई दुर्घटना की संभावना हो या घटी हो तो इन नंबरों पर फ़ोन करें.
ये भी पढ़ें- उन्नाव में भारी बारिश का कहर, मकान गिरने से चार की मौत